बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के बीच सोनू निगम ने कर्नाटक के लोगों से मांगी माफी, कहा- ''सॉरी, मेरे अहंकार से बढ़कर..
Wednesday, May 07, 2025-11:00 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम अपने बंगलुरु कॉन्सर्ट के बाद विवादों में घिरे हुए हैं। सोनू पर आरोप है कि उन्होंने अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक युवक द्वारा कन्नड़ गाना गाने की मांग करने पर इसे धमकी बताया था और इसे पहलगाम हमले से जोड़ा था। इसके चलते सिंगर पर शिकायत भी दर्ज हुई। हालांकि, एफआईआर के बाद भी सोनू के तेवर कम नहीं हुए और उन्हें इस मामले में कहीं उनकी गलती नजर नहीं आ रही थी। हालांकि अब सिंगर ने इस मामले में कन्नड़ समुदाय से माफी मांग ली है।
सोनू निगम ने मांगी माफी
विवाद के लगातार बढ़ते दबाव के बीच आखिरकार सोनू निगम ने सोमवार की शाम एक पोस्ट शेयर किया और कर्नाटक के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा: “सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार आपके लिए मेरे अहंकार से बढ़कर है। आपको हमेशा प्यार करता हूं।”
उनकी इस माफीनामा पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सराहा, लेकिन कुछ लोग अब भी उनके बयान से आहत नजर आ रहे हैं।
कॉन्सर्ट में विवाद की शुरुआत
बेंगलुरु में एक लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम ने मंच से कहा कि एक युवक बार-बार उनसे कन्नड़ में गाना गाने की ज़िद कर रहा था। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे बुरा लगा जब एक छोटा लड़का मुझसे बार-बार कन्नड़ गाना गाने की जिद कर रहा था। यही बर्ताव है जो पहलगाम जैसी घटनाओं की जड़ में होता है। देख लो, सामने कौन खड़ा है।"
उनकी इस टिप्पणी को कई लोगों ने कर्नाटक और कन्नड़ भाषा का अपमान माना, जिसके बाद कन्नड़ समुदाय और संगठनों ने उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।