पीठ में भयानक दर्द के बावजूद भी सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में दी परफॉर्मेंस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
Tuesday, Feb 04, 2025-11:39 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम पिछले काफी दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सिंगर ने खुलासा किया था कि वो भयानक पीठ दर्द से गुजर रहे हैं। इस दर्द से जूझने के बाद भी सोनू निगम ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के अंदर एक थिएटर में परफॉर्मेंस भी दी और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने भी सिंगर की परफॉर्मेंस देखी। अब सिंगर की मुर्मू के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Popular singer and music director Shri Sonu Nigam called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. Later, he performed in the newly inaugurated Open Air Theatre in the President's Estate on the occasion of Rashtrapati Bhavan Diwas. pic.twitter.com/7ArF9O093u
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 3, 2025
राष्ट्रपति कार्यालय ने 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर कहा, 'पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक डायेरक्टर सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। बाद में, उन्होंने राष्ट्रपति भवन दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में नवनिर्मित ओपन एयर थिएटर में प्रस्तुति दी।' इसके साथ ही राष्ट्रपति कार्यालय ने मुलाकात और परफॉर्मेंस की तस्वीरें शेयर कीं।
बता दें, एक दिन पहले पुणे में LIVE कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम की पीठ में भयानक दर्द उठा था। उन्हें दर्द में बुरी तरह कराहते हुए देखा गया था। इसका एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'कल रात सरस्वती जी ने मेरा हाथ पकड़ लिया था।' सिंगर को इतना परेशान देख उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी थी।