ऐसी है सोनू सूद की फैमिली, मुंबई में पत्नी और बच्चो के साथ हुए स्पॉट

Wednesday, Jun 19, 2019-08:25 PM (IST)

मुंबईः पंजाब से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भले ही आज मायानगरी मुंबई के बड़े कलाकारों की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हों, लेकिन आज भी उनके दिल में मोगा बसता है, पंजाब धड़कता है। यही वजह है कि वे अभिनय के क्षेत्र में अपनी व्यस्तताओं के कारण राजनीतिक दलों का ऑफर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अपनी छोटी बहन मालविका के माध्यम से वे मोगा शहर में यादगार परिवर्तन लाने के सपने जरूर बुन रहे हैं।
PunjabKesari
हाल ही में सोनू को उनकी फैमिली के साथ मुंबई में उनकी पत्नी और बच्चों के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान वह काफी साधारण लुक में दिखाई दिए। उनकी सादगी में उनके पंजाब की झलक साफ दिखाई दे रही थी।
PunjabKesari
PunjabKesari
बता दें सोनू अपना जीवन बेहद साधारण ढंग से व्यतीत करने में विश्वास रखते हैं। इस दौरान उनका बेटा और बेटी व पत्नी भी कैमरे को पॉज देते नज़र आए। इसी दौरान सोनू के साथ फोटो लेने वालों की भीड़ लग गई।
PunjabKesari
सोनू ने किसी को नाराज न करते हुए सभी के साथ सेल्फी करवाई। 
PunjabKesari
PunjabKesari
गौरतलब है कि हाल ही में सोनू ने राजनीति को लेकर कहा कि कुछ कामों में समय लग सकता है, लेकिन मोगा में एक दिन वो परिवर्तन आएगा कि पूरा देश याद करेगा कि कोई बड़ा परिर्वतन हुआ है तो मोगा जैसे छोटे शहर में। अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने कहीं न कहीं संकेत दे दिया कि राजनीति की पिच पर भले ही सोनू फिलहाल बल्लेबाजी करते नजर न आएं, लेकिन छोटी बहन मालविका के लिए सभी दरवाजे खुले हैं।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News