न ट्रेक्टर और न जानवर..गरीब किसान खुद बैल बन जोतने लगा खेत तो मसीहा बने सोनू सूद, कहा-''अपना नंबर भेजिए, हम बैल भेजते हैं''

Thursday, Jul 03, 2025-11:13 AM (IST)

न ट्रेक्टर और न जानवर..गरीब किसान खुद बैल बन जोतने लगा खेत तो  मसीहा बने सोनू सूद, कहा-'अपना नंबर भेजिए, हम बैल भेजते हैं'

मुंबई: कहते गरीबी इंसान जो कराये वह कम यानि गरीबी में इंसान को वह सब कुछ करने के लिए मजबूर होना पड़ता है जो वह शायद सामान्य परिस्थितियों में नहीं करना चाहेगा। अबल अभाव और गरीबी का एक हैरान कर देने वाला वीडियो महाराष्ट्र के लातूर से सामने आया है।

PunjabKesari

गरीब बुजुर्ग कपल का ये वीडियो देख आपकी भी आंखों से आंसू आ जाएंगे।  इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसे के अभाव में किसान खेत की जुताई के लिए ट्रेक्टर या बैल की व्यवस्था नहीं कर पाया लिहाजा हल में उसने खुद को बांध लिया और अपने खेत की जुताई करने लगा।  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक्टर सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए और पोस्ट पर लिखा-'आप उनका नंबर भेजिए, हम उनके लिए बैल की व्यवस्था करवाएंगे।' 


इसके बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया और बुजुर्ग दंपत्ति के पास मदद के लिए पहुंचा। लातूर के तालुका कृषि अधिकारी सचिन बावगे ने बताया कि अंबादास पवार के पास 4 बीघा जमीन है जो सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर है। हमारे अधिकारियों की टीम ने दौरा किया और पाया कि उनके पास आवश्यक उपकरणों की कमी है इसलिए, हमने उन्हें कृषि विभाग में रियायती दरों पर उपलब्ध सभी उपकरणों के बारे में बताया।

PunjabKesari

एक ट्रैक्टर और 1.25 लाख सहित मिलेंगे  सभी उपकरण

सचिन बावगे ने बताया कि उनके पास कृषि पहचान पत्र नहीं था और इसलिए संयुक्त कृषि अधिकारी ने पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की। जल्द ही, उन्हें विभाग से एक ट्रैक्टर और 1.25 लाख रुपये सहित सभी उपकरण मिलेंगे, क्योंकि सरकारी प्रावधान के अनुसार 5 बीघा से कम जमीन वालों के लिए यह अनिवार्य है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।

PunjabKesari

बता दें कि  बुजुर्ग की उम्र लगभग 75 साल के करीब है और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उनके पास इतना भी पैसा नहीं था कि वे किसी साधन से खेत की जुताई करवा सकें। ऐसे में बुजुर्ग खुद हल को खींचने लगा और उनकी पत्नी हल को संभालने लगीं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अधिकारी उनके घर तक पहुंचे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News