72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में सम्मानित होंगे Sonu Sood, कोविड काल की सेवाओं के लिए मिलेगा वैश्विक सम्मान

Wednesday, May 07, 2025-01:45 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह कोरोना काल में पीड़ितों की मदद की है, वो किसी से छिपी नही है। हालांकि, एक्टर द्वारा लोगों के लिए नेक कार्य अब तक भी जारी हैं। अपनी नेकी के चलते लोगों के मसीहा बन उभरे सोनू सूद को अब उनकी मानवीय सेवाओं और समाज के प्रति उनके असाधारण योगदान के लिए वैश्विक मंच पर सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल के ग्रैंड फिनाले में प्रतिष्ठित ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 31 मई 2025 को हैदराबाद के हिटेक्स एरिना में आयोजित होगा।

 

इस सम्मानजनक पुरस्कार के साथ-साथ सोनू सूद इस समारोह में एक विशेष भूमिका भी निभाएंगे। उन्हें अगली मिस वर्ल्ड को चुनने वाली अंतरराष्ट्रीय जूरी का हिस्सा बनाया गया है। मिस वर्ल्ड संगठन ने हैदराबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि सोनू सूद की उनके फाउंडेशन के माध्यम से की गई सेवाएं ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ की अवधारणा को पूरी तरह जीवंत करती हैं।

  
सोनू सूद की प्रतिक्रिया
इस वैश्विक सम्मान को लेकर सोनू सूद ने कहा- "मिस वर्ल्ड संगठन से ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। यह मेरे प्रयासों को और मजबूती देता है, जिनका मकसद ज़रूरतमंदों को सहारा, सम्मान और आशा देना है। मैं यह पुरस्कार सूद चैरिटी फाउंडेशन के वॉलंटियर्स, समर्थकों और उन सभी को समर्पित करता हूं, जिनके जीवन को हमने सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।"

उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में सूद चैरिटी फाउंडेशन और मिस वर्ल्ड संगठन मिलकर कैंसर के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस साझेदारी का उद्देश्य एक कैंसर-मुक्त दुनिया की दिशा में प्रयास करना होगा।

मिस वर्ल्ड संगठन की चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले ने सोनू सूद की सराहना करते हुए कहा, "सोनू सूद का करुणामय दृष्टिकोण, उनकी निःस्वार्थ सेवा और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उनका समर्पण ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ की मूल भावना को पूरी तरह दर्शाता है।"

फिल्मी करियर की बात करें तो सोनू सूद हाल ही में अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ में नजर आए। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और विजय राज भी नजर आए। फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुई।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News