Sophie Nyweide का 24 की उम्र में  निधन, मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रही थीं एक्ट्रेस

Wednesday, Apr 23, 2025-02:15 PM (IST)

मुंबई. ‘नोह’ और ‘मैमथ’ जैसी बड़ी फिल्मों में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर नाम कमाने वाली एक्ट्रेस सोफी अब इस दुनिया में नहीं रही। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है और साथ ही उनकी मौत की वजह भी बताई है।

 
सोफी ने 14 अप्रैल को अंतिम सांस ली थी। सोफी के परिवार ने सोशल मीडिया पर बेटी के निधन की जानकारी देते हुए बताया कि सोफी लंबे समय से ट्रॉमा से गुजर रही थी। इन मानसिक संघर्षों से बाहर निकलने के लिए वह काफी दवाइयों का सेवन कर रही थीं। इसी सेल्फ मेडिकेशन ने उनकी जान ले ली है। 

 

परिवार ने पोस्ट में लिखा, “उनके कोमल स्वभाव का कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। वह बहुत कुछ लिखा और पेंट किया करती थी। इसमें उनके गहरे दर्द की झलक साफ दिखाई देती थी। परिवार का दावा है कि उन्होंने कभी प्रोफेशनल ट्रीटमेंट नहीं लिया। उन्होंने अपनों को आश्वस्त किया था कि वह खुद से ही ठीक हो जाएंगी और जिस वजह से उन्होंने अपने दवाइयों को लेना जारी रखा, लेकिन उनका आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता उनकी जान पर भारी पड़ गया और उन्होंने दुनिया छोड़ दी।”

सोफी के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने छोटी उम्र में ही एक्टिंग में डेब्यू कर लिया था। फिल्म ‘बेला’ से करियर की शुरुआत कर सोफी ने ‘मैमथ’, ‘मार्गोट एट द वेडिंग’ और ‘नोह’ जैसी फिल्मों में अपनी  पहचान बनाई। ‘मैमथ’ में उन्होंने मिशेल विलियम्स और गेल गार्सिया बर्नल की बेटी की भूमिका निभाई थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News