Bollywood Top News: ‘राइज एंड फॉल’ के विजेता बने अर्जुन बिजलानी,''महाभारत'' के ''कर्ण'' उर्फ पंकज धीर के निधन से टूटे ''दुर्योधन''

Friday, Oct 17, 2025-07:27 PM (IST)

मुंबई. अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को इसका विनर मिल गया है। एक्टर अर्जुन बिजलानी ने 5 कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं, 'महाभारत' में 'कर्ण' का रोल निभाने वाले दिग्गज एक्टर पंकज धीर के निधन से उनके करीबी दोस्त पुनीत इस्सर को बड़ा सदमा लगा है। उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में अपना दर्द जाहिर किया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की आज की बड़ी खबरें...

 

कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फिर हुई फायरिंग, धमकी भरा पोस्ट वायरल- तैयार रहें, गोली कहीं से भी आ सकती है

फेमस एक्टर व कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की गई है। इस बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कपल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया है। इससे पहले कपिल के कैफे पर दो बार फायरिंग हो चुकी है। ऐसे में अब तीसरी बार हमले की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, पति जहीर संग तस्वीरें शेयर कर लिखा- मुझे प्रेग्नेंट हुए..
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वह मुंबई में आयोजित रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में अपने पति जहीर इकबाल के साथ नजर आईं, जहां दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में जहीर को सोनाक्षी का पेट छिपाते हुए देखा गया, जिसके बाद इंटरनेट पर यह चर्चा शुरू हो गई कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अब सोनाक्षी ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है।

 

सैफ-करीना की सालगिरह पर बहन सबा ने शेयर की शादी से पहले और बाद की खास तस्वीरें, लिखा-तुम दोनों एक साथ कमाल लगते हो
बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में अपनी शादी के 13 साल पूरे किए है। 16 अक्तूबर को कपल ने अपनी 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई और इस खास मौके पर उनके फैंस व करीबी दोनों पर प्यार लुटाते और हैप्पी मैरिड लाइफ की शुभकामनाएं देते नजर आए। वहीं, सैफ की बहन सबा अली खान ने भैया-भाभी की सालगिरह पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।

 

आपको इसकी जरुरत है भी?..ध्रुव राठी ने शाहरुख के पान मसाला ऐड पर उठाए सवाल, कहा- क्या मजबूरी पड़ी की हानिकारक चीज को प्रमोट..
 
 यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, हाल ही में ध्रुव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी एक्टर शाहरुख खान की कुल संपत्ति और एक साल में उनके द्वारा खर्च किए जाने वाले संभावित धन के बारे में बात की।

लाल परी बन दिवाली पार्टी में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा, अपने लुक से बनाया हर किसी को दीवाना

दिवाली का त्योहार आते ही बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक रोशनी और रौनक का माहौल छा गया है। ऐसे में ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस भी पूरी तरह से सेलिब्रेशन मूड में नजर आ रही हैं। देसी गर्ल लगातार दिवाली पार्टियों में शिरकत कर रही हैं और अपने लुक से फैंस का दिल चुरा रही हैं। हाल ही में प्रियंका ने नए दिवाली पार्टी लुक की तस्वीरें आई हैं, जो आते ही इंटरनेट पर छा गई हैं। 

 

रॉक बैंड 'किस' के गिटारिस्ट ऐस फ्रेहले का निधन, 74 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

रॉक बैंड 'किस' प्रमुख गिटारवादक और संस्थापक सदस्य ऐस फ्रेहले अब इस दुनिया में नहीं रहे। फ्रेहले का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। गिटारिस्ट के निधन की पुष्टि उनके परिवार और एजेंट ने की है। एजेंट ने बताया कि फ्रेहले ने न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन में परिवार के बीच आखिरी सांस ली।
  


‘राइज एंड फॉल’ के विजेता बने अर्जुन बिजलानी, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली लाखों की प्राइज मनी

अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को इसका विनर मिल गया है। एक्टर अर्जुन बिजलानी ने 5 कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो की ट्रॉफी के साथ अर्जुन की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसमें एक्टर की खुशी साफी देखी जा सकती है।


'महाभारत' के 'कर्ण' उर्फ पंकज धीर के निधन से टूटे 'दुर्योधन', एक्टर को याद कर बोले- मेरे पास शब्द कम हैं

'महाभारत' में 'कर्ण' का रोल निभाने वाले दिग्गज एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 15 अक्टूबर को 68 साल की उम्र में निधन हो गया, जिससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। वहीं, एक्टर के करीबी दोस्त और फैंस भी उनके निधन की खबर से बुरी तरह टूट गए। पंकज के निधन के दो दिन बाद अब महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर ने अपना दुख व्यक्त किया है और पंकज के सात अपनी यादों को ताजा किया है।


बॉबी देओल को लग गई थी शराब की गंदी लत, बीवी ने निकाला बुरे दौर से बाहर, एक्टर बोले- कोई और होती तो छोड़ गई होती
56 साल के सुपरहीरो बॉबी देओल आज भी एक्टिंग की दुनिया में काफी एक्टिव हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा फैंस का दिल जीतते हैं। भले ही बॉबी देओल आज इंडस्ट्री के दमदार हीरोज में शुमार हैं, लेकिन एक वक्त उनकी जिंदगी आया था, जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। वहीं, हाल ही में एक्टर ने अपनी जिंदगी के बुरे दौर पर बात की और अपनी सफलता का सारा क्रेडिट पत्नी तान्या मित्तल को दिया। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News