साउथ एक्टर एंसन पॉल ने निधि एन संग रचाई गुपचुप शादी, सामने आई वेडिंग फोटोज

Thursday, May 08, 2025-05:34 PM (IST)

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर एंसन पॉल ने अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत कर ली है। उन्होंने बेहद सादगी से और निजी अंदाज में निधि एन के साथ शादी रचाई है। यह खास पल केरल के तिरुवनंतपुरम रजिस्ट्रार ऑफिस में संपन्न हुआ, जिसमें केवल बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। अब इस सीक्रेट वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

PunjabKesari


तस्वीरों में कपल पारंपरिक लेकिन सिंपल आउटफिट्स में नजर आ रहा है।निधि एन ने क्रीम टोन की एक सुंदर साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने ब्लैक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया। उनका लुक खुले बाल, मिनिमल मेकअप और सिंपल जूलरी के साथ बेहद ग्रेसफुल लग रहा है। खास बात यह है कि निधि अपने मंगलसूत्र को गर्व से फ्लॉन्ट कर रही है।

PunjabKesari

वहीं, दूल्हा बने एंसन पॉल पिस्ता कलर के कुर्ते में नजर आए। उनका यह सिंपल लेकिन क्लासी लुक उनके व्यक्तित्व से पूरी तरह मेल खा रहा था। वे एक परफेक्ट मिनिमलिस्ट ब्राइडग्रूम के रूप में दिखाई दिए।


शादी की पुष्टि एंसन की अपकमिंग फिल्म 'मार्को' के निर्माता शेरीफ मुहम्मद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की। उन्होंने कपल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – "एक नया अध्याय शुरू होता है।" इस तस्वीर के वायरल होते ही फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकार उन्हें खूब बधाई देते नजर आ रहे हैं।


कौन हैं निधि एन?
निधि एन, केरल के तिरुवल्ला की रहने वाली हैं। वह पहले यूके में रहती थीं, लेकिन अब केरल में ही एक सफल बिजनेस चला रही हैं। 


एंसन पॉल का करियर सफर
एंसन पॉल ने हाल ही में फिल्म ‘मार्को’ में एक प्रभावशाली विलेन के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। इसके अलावा वे उमर लुलु की 'बैक बॉयज़', ‘थाल’, ‘ए रंजीत सिनेमा’, ‘थम्बी’, ‘द गैम्बलर’ और ‘राहेल मकान कोरा’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं। उनकी विविध भूमिकाएं और सशक्त अभिनय ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री में एक पहचान दिलाई है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News