नहीं रहे फेमस साउथ डायरेक्टर नागेंद्रन, हार्ट अटैक ने ली जान

Saturday, Apr 26, 2025-03:43 PM (IST)

मुंबई: पॉपुलर इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के निधन के बाद अब मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मशहूर फिल्म डायरेक्टर नागेंद्रन अब हमारे बीच नहीं रहे।साउथ फिल्म जगत को फेमस डायरेक्टर नागेंद्रन की मौत से गहरा सदमा लगा है और हर कोई उनके निधन से गहरा सदमा लगा है।

PunjabKesari

 

फेमस साउथ डायरेक्टर नागेंद्रन ने 26 अप्रैल को आखिरी सांस ली, डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से नागेंद्रन की जान गई है। कथित तौर पर डायरेक्टर को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

सुरेश कमाची ने नागेंद्रन की फोटो शेयर कर उनकी मौत पर दुख जताते हुए लिखा-'मेरे प्रिय मित्र नागेन्द्रन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखद दिन शुरू हो गया है। दिन और पल बहुत क्रूर होते हैं। फूल के झड़ने की तरह, ये हमारे सबसे करीबी लोगों को हमसे दूर कर देता है।'

फिल्म मेकर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा-'कल जिसने बात की थी, उसे आज मौत के हवाले करना बहुत दर्दनाक है। समय इस बात का डर पैदा करता है कि कब क्या होगा।  भाई की तरह सेवा करने वाले, एक करीबी दोस्त के अचानक चले जाने से दिल व्यथित है। भगवान शोकाकुल परिवार को सांत्वना दें और इस दुख को सहने की शक्ति दें। मैं नागेन्द्रन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा प्रकृति की गोद में आराम करे।'

डायरेक्टर नागेंद्रन  ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'कावल' से की थी और उसके निर्देशन से उनको काफी फेम मिला।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News