कोरियन ड्रामा एक्टर Song Jae Rim का 39 की उम्र में निधन, कमरे में मिली लाश
Wednesday, Nov 13, 2024-09:39 AM (IST)
लंदन: साउथ कोरिया इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। खबर हैं कि कोरियन ड्रामा एक्टर Song Jae Rim अब नहीं रहे। 12 नवंबर को सोंग जे रिम का 39 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका निधन उनके घर में हुआ।
उनकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।जैसे ही उनके फैंस को उनके निधन के बारे में पता चला है तो वो चौंक गए हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके फेवरेट एक्टर इस दुनिया में नहीं रहे। उनके फैंस दुनिया भर में शोक में डूब गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उनके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिससे केस में काफी मदद मिल सकती है।कहा जा रहा है कि ये एक सुसाइड का मामला हो सकता है हालांकि अभी जे रिम की फैमिली या फिर सियोल पुलिस ने इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है और पुलिस मामले में अभी कुछ भी कह नहीं रही है।
2009 में सॉन्ग जे रिम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की जो एक दशक से अधिक समय तक चलने वाला करियर था। उनकी पहला लीड रोल 2011 में मून एम्ब्रेसिंग द सन में आई जो एक बेहद सफल ऐतिहासिक ड्रामा थी। राजा के वफादार बॉडीगार्ड किम जे वॉन के रूप में, सॉन्ग जे रिम के किरदार में उन्होंने सबको इंप्रेस कर दिया था। जिसके बाद से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। सोंग जे रिम को उनके के-ड्रामा 'द मून एम्ब्रेसिंग द सन' और 'क्वीन वू' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था।