लेडी लव संग ''स्प्लिट्सविला 13'' विनर जय दुधाने ने की सीक्रेट सगाई, इंटरनेट पर Viral हुईं कपल की रोमांटिक तस्वीरें
Monday, Mar 17, 2025-03:15 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत से एक खुशखबरी सामने आई है। इस न्यूज को सुनकर सुनकर बिग बॉस और स्प्लिट्सविला के फैंस काफी खुश हो जाएंगे। खबर है कि 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 13'के विनर, 'बिग बॉस मराठी' के फाइनलिस्ट एक्टर जय दुधाने ने अपनी सपनों की राजकुमारी संग सगाई कर ली है।
जी हां, जय दुधाने ने गर्लफ्रेंड हर्षला पाटिल संग सीक्रेट सगाई कर ली है। कपल ने सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है और खूबसूरत फोटोज भी शेयर की हैं। एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हमारा जीवन भर का रिश्ता।'
प्रपोजल की तस्वीरों की खास बात यह रही कि जय दुधाने ने पहाड़ों, प्रकृति और मनमोहक सूर्यास्त के बीच अपने प्यार का इज़हार किया। यह खूबसूरत नज़ारा और उनकी खुशियों से भरी कैंडिड प्रतिक्रियाएं तस्वीरों को और भी खास बना रही थीं। जय क्रीम-ह्यूड शर्ट, सफेद पैंट और ब्लैक जैकेट में बेहद हैंडसम लग रहे थे, जबकि हर्षला ने अपनी सादगी और खूबसूरती से सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने सफेद टॉप, लाल कार्डिगन और काले पैंट में स्टाइलिश yet क्लासी लुक अपनाया।
जय ने हर्षला के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर की है, जिसमें एक फोटो में हर्षला ने जय के दिल पर हाथ रखा हुआ है और इस तरह वो अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं। जय ने अपनी मंगेतर को एक खूबसूरत डायमंड रिंग दी है, जो उनकी उंगली में काफी जच भी रही है।
जय दुगाधे एक मराठी एक्टर हैं और कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। य दुगाधे की गर्लफ्रेंड हर्षला पाटिल एक कंटेंट क्रिएटर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। कथित तौर पर जय और हर्षला दोनों साल 2023 से रिलेशनशिप में है और अब 2 साल बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली है।