50 में 30 की दिखना चाहती थी श्रीदेवी! क्रैश डाइट पर थीं बाथरूम में गिर गईं...बोनी कपूर ने उठाया बीवी के बाथटब में गिरकर मरने के सवालों से पर्दा

Thursday, Apr 17, 2025-04:09 PM (IST)

मुंबई: 24 फरवरी, 2018 को दुबई से खबर आई कि भारतीय सिनेमा की ‘पहली महिला सुपरस्टार’  यानि एक्ट्रेस श्रीदेवी नहीं रही।उनकी अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। दुबई में एक फैमिली वेडिंग का हिस्सा बनने पहुंची श्रीदेवी का बाथ टब में डूबने से निधन हो गया था। इसके बाद कई लोगों ने ऐसे मौत पर सवाल उठाए।जबकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने सुसाइड किया था।

 

PunjabKesari

 

वहीं कुछ ने एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर पर साजिश करने का इल्जाम लगाया क्योंकि कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि कैसे श्रीदेवी होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबकर मर सकती हैं। अब श्रीदेवी के निधन के सालों बाद बोली कपूर ने इस काले राज से पर्दा उठाया। बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि श्रीदेवी को हमेशा लो बीपी की समस्या रहती थी क्योंकि वह सख्त डाइट पर रहती थीं।

PunjabKesari

 

बोनी कपूर ने कहा-'वह अक्सर भूखी रहती थी. वह अच्छी दिखना चाहती थी। वह यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि वह अच्छी हालत में रहे ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखे। जब से उनकी मुझसे शादी हुई है, उन्हें कई बार बेहोशी की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की समस्या है। दुर्भाग्य से उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उन्होंने यह भी सोचा कि शायद यह इतनी गंभीर नहीं हो सकती,जब तक कि यह घटना हुई।'

PunjabKesari

इसके अलावा बोनी ने कहा- 'यह दुर्भाग्यपूर्ण था। बाद में जब उनका निधन हुआ, नागार्जुन अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए घर आए थे और उन्होंने मुझे बताया कि अपनी एक फिल्म के दौरान वह फिर से क्रैश डाइट पर थीं और इस तरह वह बाथरूम में गिर गईं और उनका दांत टूट गया।" 

PunjabKesari

बोनी कपूर का हुआ था लाई डिटेक्टर टेस्ट

इसी इंटरव्यू में बोनी कपूर ने यह भी खुलासा किया कि श्रीदेवी की मौत के बाद उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ था जिसमें उनसे 24 से 48 घंटे तक पूछताछ की गई थी क्योंकि भारतीय मीडिया का उन पर बहुत दबाव था। इसके बाद दुबई पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News