बिन ब्याही मां बनने वाली हैं Ameesha Patel! लेटेस्ट फोटो में दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप तो यूजर्स ने उठाए सवाल
Friday, Apr 18, 2025-03:35 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी फिटनेस के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। हालांकि, इस बार वो अपनी फिटनेस या लुक्स के लिए नहीं बल्कि एक हैरान करने वाली वजह से सुर्खियों में आई हैं। हाल ही में अमीषा ने बिकिनी में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनका पेट थोड़ा उभरा हुआ दिख रहा है। इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि अमीषा प्रेग्नेंट हैं।
क्या अमीषा पटेल हैं प्रेग्नेंट?
अमीषा पटेल ने अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वो ग्रीन स्वीमसूट में पोज दे रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट शर्ट, चश्मा और टोपी पहनी हुई थी। तस्वीर में उनके पेट का हिस्सा थोड़ा सा उभरा हुई नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स ने प्रेग्नेंसी के कयास लगाना शुरू कर दिया।
यूजर्स ने लगाए प्रेग्नेंसी के कयास
अमीषा की इस तस्वीर को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट करना शुरू किया। एक यूजर ने पूछा, 'क्या आप प्रेग्नेंट हैं?', वहीं दूसरे ने लिखा, 'क्या आप मां बनने वाली हैं?' एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'बधाई हो मम्मी जी!' जबकि एक अन्य यूजर ने पूछा, 'लेकिन डैडी कौन हैं?' इस पर फैंस के मन में कंफ्यूजन था, लेकिन अमीषा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
क्या यह शूट की तस्वीर है?
यह भी हो सकता है कि ये तस्वीर अमीषा के किसी शूट या वेकेशन की हो, क्योंकि अब तक उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होने की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में यह केवल एक भ्रम हो सकता है।
अमीषा पटेल की आखिरी फिल्म
अमीषा पटेल आखिरी बार सनी देओल के साथ फिल्म गदर 2 में नजर आई थीं। यह फिल्म 'गदर' का सीक्वल थी, जो 22 साल बाद रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता प्राप्त की थी।
अभी तक अमीषा ने इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, और फैंस इसी तरह के कयासों में उलझे हुए हैं।