‘KGF’ में फ्लावरपॉट कहे जाने पर श्रीनिधि ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘शोपीस'' बनने से कोई दिक्कत नहीं, ये फिल्म मेरा सपना थी

Monday, Apr 28, 2025-04:39 PM (IST)

मुंबई. ‘केजीएफ’ में एक्टर यश के साथ नजर आईं एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिट 3’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म ‘केजीएफ’ को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने उनको ‘केजीएफ’ में फ्लावरपॉट कहे जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि उन्हें ‘शोपीस' कहलाने से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि उन्हें शुरू से ही सुपरहिट कन्नड़ फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में पता था।

श्रीनिधि शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे ‘केजीएफ' में ‘शोपीस' बनने में कोई दिक्कत नहीं थी, क्योंकि जब इस फिल्म की कहानी मेरे पास आई तो यह मेरे लिए एक सपने की तरह थी। जब मैंने कहानी सुनी, तो मुझे पता था कि मेरी भूमिका केवल इतनी ही है, लेकिन मैं इसे करना चाहती थी, मैं चाहती थी कि मेरी पहली फिल्म ऐसी हो। लेकिन फिर से, यह एक व्यक्तिगत पसंद है। कुछ लोग ‘शोपीस' बनना पसंद करेंगे, कुछ लोग नहीं।”

PunjabKesari

 

 उन्होंने कहा, “अब, अगर आप मुझसे पूछें, क्या आप अगली कुछ फिल्मों में ‘शोपीस' बनना चाहेंगी? मैं अपना समय लूंगी और सोचूंगी कि मैं चाहती हूं या नहीं। मैं देखूंगी कि कौन (फिल्म) कर रहा है, ‘शोपीस' कितना (महत्वपूर्ण) है। पहली वाली मेरी पसंदीदा थी। लेकिन, इसमें कुछ भी बुरा, सही, गलत आदि नहीं है। यह ठीक है, इसकी तुलना नहीं की जा सकती।” 

श्रीनिधि (32) ने अपनी लोकप्रियता का श्रेय ‘केजीएफ' फिल्म को दिया। उन्होंने कहा, “मुझे जितनी प्रसिद्धि या प्यार मिला है, वह ‘केजीएफ' की वजह से है, इसमें कोई दो राय नहीं है।” श्रीनिधि ने कहा, “मेरे पास जो तीन चीजें हैं नाम, शोहरत और प्यार, वह सब ‘केजीएफ' की वजह से है। इन सबमें अपना समय लगता है, और मुझे यह चुनने में भी समय लगता है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है। इतना कहने के बाद, फिल्म की सफलता ने मुझे एक व्यक्ति के रूप में नहीं बदला। मैं अब भी वही हूं।” 

श्रीनिधि शेट्टी अब तेलुगु फिल्मों के एक्टर नानी द्वारा अभिनीत ‘हिट: द थर्ड केस' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। वह सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में मृदुला नाम की लड़की की भूमिका निभा रही हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News