एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या ने प्यारी सी फोटो शेयर कर तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस को पति संग देख फैंस को मिली राहत
Monday, Apr 21, 2025-12:33 PM (IST)

मुंबई. 20 अप्रैल 2025 को ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी के 18 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस खास मौके पर ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की और इसी के साथ उन्होंने अपने तलाक की अटकलों पर भी ब्रेक लगा दिया। पति संग ऐश्वर्या की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और दोनों को एक साथ देख उनके फैंस को काफी खुशी भी हो रही है।
अपनी 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फैमिली फोटो पोस्ट की, जिसमें वे, उनकी बेटी आराध्या, और अभिषेक बच्चन एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में तीनों व्हाइट कपड़ों में एक साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। आराध्या अपनी मां को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं और अभिषेक अपनी बेटी और पति को बाहों में कैद कर पोज दे रहे हैं। हालांकि, इस पोस्ट के कैप्शन में ऐश्वर्या ने कैप्शन में सिर्फ एक व्हाइट हार्ट इमोजी 🤍 पोस्ट की, जिसने बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया।
तलाक की अफवाहों पर फुल स्टॉप
इस तस्वीर के आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस और फॉलोअर्स ने राहत की सांस लेते हुए लिखा:“ये फोटो सब अफवाहों का करारा जवाब है।” दूसेर ने कहा- “अब कन्फर्म हो गया, तलाक-विवाह कुछ नहीं हो रहा, सब शांति से सो जाओ।” अन्य ने लिखा-“प्यार और परिवार से बढ़कर कुछ नहीं।”
2024 से शुरू हुई थीं अलगाव की चर्चाएं
बता दें, बीते साल 2024 से ही ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की खबरें सामने आने लगी थीं। इसकी शुरुआत तब हुई जब कई इवेंट्स में ऐश्वर्या सिर्फ आराध्या के साथ नजर आईं, जबकि अभिषेक कुछ मौकों पर अकेले या अपने पेरेंट्स के साथ देखे गए। इस दूरी ने तलाक की खबरों को हवा दी, और मीडिया में कपल के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की कहानियां बनने लगीं।
फैमिली यूनिटी ने जीता दिल
हालांकि, ऐश्वर्या के इस लेटेस्ट पोस्ट ने अब इन सभी चर्चाओं को पीछे छोड़ दिया। एक साथ तीनों का यूं दिखना यह साफ़ संकेत देता है कि परिवार में सब ठीक है और बच्चन फैमिली आज भी एकजुट है।