''भइया चड्ढी बनियान बिक जाएगी'' सलमान-आमिर संग काम करने पर शाहरुख ने कही थी ये बात,अब अंबानी के फंक्शन में नाचे तीनों स्टार्स
Monday, Mar 04, 2024-02:43 PM (IST)
मुंबई: शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार हैं। तीनों खान्स ने दो-तीन दशकों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। हालांकि, ये तीनों ऑन-स्क्रीन फिल्मों या किसी अन्य इवेंट में एक साथ कम ही नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में पहली बार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे। इन्होंने मुकेश अंबानी के लाडले के इस कार्यक्रम में इतिहास लिखा और फैंस का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया।
वहीं ये मुराद लोगों की पहले से थी कि वह इन तीनों को साथ में एक मूवी में देखें। जिस पर शाहरुख ने एक पंच भी मारा था, जो अब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक इंटरव्यू दे रहे हैं। उनसे उसी दौरान एक सवाल पूछा जाता है, 'क्या यह कभी संभव है कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत तीनों खान कभी एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।' इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया और कहा कि उन तीनों को एक साथ साइन करना आसान नहीं है। शाहरुख ने कहा था- 'आप अफोर्ड कर सो तो ऑफर कर दो। भइया चड्ढी बनियान बिक जाएगी तीनों को साइन करने में।'
बता दें कि शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों ही ऐसे एक्टर्स हैं, जिनकी फीस-फीस ही 100 करोड़ होती है। फिर उस मूवी को बनाने के लिए मेकर्स का जो पैसा लगता है, सो लगता ही है। ऐसे में अगर कोई डायरेक्टर इन्हें एक ही फिल्म में कास्ट करेगा, तो उसका वाकई दिवाला निकल जाएगा। या फिर कहानी इतनी दमदार हो कि वो रातोंरात मालामाल हो जाए। मगर मुकेश अंबानी ने ये करके दिखाया और तीनों को अपने यहां नचा दिया।