Babymoon: बीच किनारे सुगंधा मिश्रा ने पति संग करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, मिनी ड्रेस में एक्ट्रेस ने यूं फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
Thursday, Oct 19, 2023-01:06 PM (IST)
मुंबई: काॅमेडियन सुगंधा मिश्रा इस जल्द ही मदरहुड को अपनाने वाली हैं। सुगंधा मिश्रा संकेत भोसले संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। लविंग कपल ने 15 अक्टूबर 2023 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। अब सुगंधा पति संग गोवा में बेबी मून मना रही हैं।
ऐसे में सुगंधा ने बीच किनारे पति संग मैटरनिटी शूट करवाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। पहली तस्वीर में संकेत को हवा में उछलते हुए देखा जा सकता है, जबकि सुगंधा हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया दे रही हैं।
एक तस्वीर में संकेत को सुगंधा के बेबी बंप पर कान रखकर अपने होने वाले बच्चे की दिल की धड़कन सुनते हुए देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो Mom To Be एक्ट्रेस ब्लू कलर की मिडी ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं। इस ड्रेस की डीप नेकलाइन है। सुगंधा ने अपने लुक को स्टड इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया था। शाॅर्ट मिनी ड्रेस में सुगंधा बड़े ही काॅन्फिडेंस से बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। संकेत व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे थे, जिसे उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया था। आइए डालते हैं सुगंधा के मैटरनिटी फोटोशूट में एक नजर..