जेल के कैद सुकेश ने क्रिसमस पर जैकलीन को गिफ्ट किया करोड़ों का बंगला, लव लेटर में जाहिर किया प्यार

Wednesday, Dec 24, 2025-06:05 PM (IST)

 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर ठग सुकेश चंद्रशेखर की वजह से चर्चा में रहती हैं। जेल में बंद कथित ठग सुकेश कई बार जैकलीन के लिए लव-लेटर भेज चुका है और अपना प्यार जाहिर करता रहता है। वहीं, हाल ही में उसने फिर से एक्ट्रेस के नाम एक लेटर लिखा है और क्रिसमस की शुभकामनाएं देते उन्हें बेवर्ली हिल्स में एक शानदार मेंशन गिफ्ट करने का ऐलान किया है। अपने इस लेटर में सुकेश ने जैकलीन के लिए और भी काफी कुछ कहा है।

 

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस के मौके पर जैकलीन फर्नांडीज को एक रोमांटिक लेटर लिखा, जिसमें उसने एक्ट्रेस को 'मेरा बच्चा, मेरा बोम्मा' और 'मेरी जैकलीन' कहकर संबोधित किया है। उसने लिखा, क्रिसमस का त्योहार तुम्हारे साथ बिताए खास पलों की याद दिलाता है और हमारा प्यार हमेशा यादगार रहेगा।" सुकेश ने कहा कि इस बार का गिफ्ट कोई साधारण चीज नहीं, बल्कि कुछ ऐसा है जो क्रिसमस ट्री के नीचे फिट नहीं हो सकता। 

 

क्रिसमस के दिन देंगे गिफ्ट 
लेटर में उसने बताया, " 'द लव नेस्ट' वह घर है जो मैंने हम दोनों के लिए बनवाया था। पहले तुम्हें लगता था कि यह पूरा नहीं होगा, लेकिन मैंने इसे पूरा कर लिया और अब क्रिसमस के दिन इसे गिफ्ट कर रहा हूं। यह घर पहले की योजना से भी बड़ा और बेहतर है। खास बात यह है कि घर के आसपास एक निजी 19-होल गोल्फ कोर्स है, जो पूरे अमेरिका में अपनी तरह का अनोखा है।"
 
PunjabKesari

 

जैकलिन की मां को किया याद
लेटर में सुकेश ने जैकलिन की मां का भी जिक्र किया, जो अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उसने कहा, "मां हमेशा हमारे साथ हैं।मैं खुद को पूरी तरह तुम्हारे हवाले कर चुका हूं। तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी में कोई रंग नहीं है और हर पल तड़प जैसा लगता है। दुनिया से मिले घाव सिर्फ तुम्हारे प्यार से ठीक होंगे और आगे का सफर साथ मिलकर तय करेंगे।"


जाहिर किया प्यार
सुकेश ने प्यार की कांच और नाजुक धागे से तुलना करते हुए कहा, "मैं तुम्हें हमेशा अपने आसपास महसूस करता हूं, जैसे कोई भावना। हमारा पुराना समय फिर से वापस आएगा और हम दोनों साथ में कई खूबसूरत यादें बनाएंगे। मैं तुम्हारी खुशियों को कभी कम नहीं पड़ने दूंगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।" 
सरप्राइज का भी किया जिक्र 
आगे सुकेश ने एक सरप्राइज का भी जिक्र किया और कहा कि वह आईपीएल टीम का मालिक बनने की कोशिश कर रहे हैं और आरसीबी के लिए बोली लगा चुके हैं। ईश्वर के आशीर्वाद से सफलता मिलेगी। अंत में सुकेश ने जैकलिन को बहुत मिस करने की बात कही और वादा किया कि जल्द ही वह उनसे मिलेंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News