मुझे माफ कर दो...सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस से मांगी माफी, कहा-''बेबी गर्ल 2025 हमारा साल होगा''

Thursday, Jan 09, 2025-01:46 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस  का नाम लंबे समय से ठग सुकेश चंद्रशेखर संग जुड़ रहा है। जहां एक तरफ जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर से किसी भी रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं कर रही हैं।

PunjabKesari

वहीं आए दिन सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन के लिए कोई ना कोई लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। वहीं अह जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश चंद्रशेखर से एक और पत्र मिला, जिसमें सुकेश ने एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'फतेह' की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दी।

PunjabKesari

सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा-'मेरी लेडी लव जैकी, मेरी बोटा बोम्मा, आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। बेबी गर्ल, 2025, यह हमारा साल है। वह साल जिसमें मैं तुम्हारे लिए अपने प्यार को साबित करने जा रहा हूं और अपने प्यार के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज देने जा रहा हूं, इस दुनिया के सामने, जो सोचती है कि मैं जुनूनी हूं।'

PunjabKesari

उन्होंने कहा-'दुनिया क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ इतना मायने रखता है कि आप क्या महसूस करते हैं और आपके पास क्या है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि दुनिया को यह साबित करना है कि तथाकथित अपराध की कोई भी कहानी कभी सच नहीं थी और केवल एक चीज जो सच थी वह थी हमारा एक-दूसरे के प्रति प्यार और जुनून।'

PunjabKesari

 'फतेह' के प्रमोशन के दौरान जैकलीन के देसी लुक पर रिएक्शन देते हुए ठग ने कहा-'बेबी मुझे सरप्राइज देने के लिए शुक्रिया बहुत बढ़िया था। आखिर में सुकेश ने लिखा-'बेबी इस साल सरप्राइज की लिस्ट का इंतजार नहीं कर सकता। मैं उत्साहित हूं। सबसे पहले एक साथ वापस आना और इस दुनिया को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार से रंगना। बेबी गर्ल एक बार फिर से आपके साथ हुई हर चीज के लिए माफी। इस साल 2025 में एक नई शुरुआत होगी मैं वादा करता हूं कि आपको हम पर और हमारे प्यार पर गर्व महसूस होगा। मेरा विश्वास करो बेबी, हमारी प्रेम कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम करेगी, निश्चित रूप से आपको गर्व महसूस कराएगी मेरी जान।'

बता दें, सुकेश चंद्रशेखर अभी भी जेल में है। उसे हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले में जमानत दी थी जिसमें उसे नौ साल पहले गिरफ्तार किया गया था हालांकि ठग को उसके खिलाफ दर्ज कुछ अन्य मामलों में अभी भी जमानत मिलनी बाकी है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News