जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर जैकलीन के नाम लिखा प्यार भरा खत, कहा- ''मेरी बेबी के जन्मदिन पर..

Friday, Jul 12, 2024-11:38 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का कथित बॉयफ्रेंड और महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद है। हालांकि, जेल में कैद होने के बावजूद भी सुकेश का जैकलीन के लिए प्यार कम नहीं हुआ है। वो अक्सर जेल से चिट्ठियां लिखकर अपनी लेडीलव के लिए प्यार जाहिर करता रहता है। अब हाल ही में फिर महाठग ने काल कोठरी से एक्ट्रेस के लिए नया लेटर लिखा है।

 

सुकेश ने 11 अगस्त को जैकलीन फर्नांडिस के 39वें बर्थडे से पहले उनके लिए अपना प्यार जाहिर किया और 100 आईफोन 15 प्रो देने की बात कही। जैकलीन को अपनी 'बेबी गर्ल' और 'सोलमेट' बताते हुए उसने लिखा, "यिम्मी यिम्मी (जैकलीन का हिट गाना) को सपोर्ट करने वाले सभी लोगों के लिए, अब से 30 दिनों में, मेरी बेबी जैकी के जन्मदिन पर आईफोन-15 प्रो के सौ विनर्स की घोषणा की जाएगी।" उन्होंने सभी से यिम्मी यिम्मी को 'ब्लॉकबस्टर, चार्टबस्टर, सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला' बनाने की रिक्वेस्ट की।

 

वहीं, एक्ट्रेस के बर्थडे से पहले अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुकेश ने लिखा, "बेबी गर्ल, मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि उल्टी गिनती शुरू हो गई है, तुम्हारे जन्मदिन में 30 दिन बाकी हैं, मैं इंतजार नहीं कर सकता, यह साल का मेरा पसंदीदा दिन है, एक ऐसा पल जिसका मैं आनंद लेता हूं, तुम्हारी प्यारी मुस्कान देखना, यही एकमात्र चीज है जो मेरे दिल को पिघला देती है।" 

 

बता दें, इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर एक्ट्रेस के नाम कई लेटर लिख चुका है। उसका कहना है कि वह जैकलीन से बहुत प्यार करता है और उनके साथ रिलेशनशिप में रह चुका है। इतना ही नहीं, सुकेश ने जैकलीन को कई कीमती तोहफे भी दिए हैं। हालांकि,जैकलीन ने हमेशा सुकेश से कोई भी उपहार लेने से इंकार किया है और उन्होंने अदालत को बताया था कि ठग ने उनका करियर और जीवन 'बर्बाद' कर दिया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News