दूसरी शादी करेंगे सुंबुल तौकीर खान के पिता, इस दिन तलाकशुदा निलोफर संग होगा निकाह

Saturday, Jun 10, 2023-11:09 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान के पिता तौकीर हसन खान दूसरी शादी करने जा रहे हैं। पिछले 10 साल से बेटियों के पीछे पड़ने के बाद अब वो शादी के लिए राजी हो गए हैं। तौकीर की वेडिंग डेट भी सामने आ गई है। वह  तलाकशुदा निलोफर संग 15 जून को निकाह करने जा रहे हैं।
 

PunjabKesari

 

मीडिया से बात करते हुए सुंबुल तौकीर ने बताया कि वो और उनकी बहन सानिया पिता की दूसरी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हम बहुत खुश हैं की कोई हमारे परिवार में जुड़ने वाला है। उनके साथ हमें नई बहन भी मिल जाएगी। हमारे पिता ने हमें अकेले बड़ा किया है और वो हमारे लिए सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हैं।

PunjabKesari

 

सुंबुल ने कहा, उन्होंने हम दोनों को हमेशा सपोर्ट किया है। मैं और सानिया उनके लिए बहुत खुश हैं। हमारे बड़े पापा इकबाल हुसैन खान ने भी शादी के लिए उन्हें राजी करने में बहुत मदद की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंबुल और सानिया पिछले 10 सालों से अपने पिता को शादी करने के लिए तैयार कर रहे थे।


PunjabKesari

 

एक पुराने इंटरव्यू में सुंबुल ने बताया था कि जब वो 6 साल की थीं तब उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। उन्होंने कहा था- मुझे याद है जब मेरे पेरेंट्स का तलाक हुआ तब मैं 6 साल की थी। हां, हमारी जिंदगी बदल गई थी पर मैं ये नहीं कहूंगी की ये सब बहुत मुश्किल था। मेरे पापा मुझसे बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने हमें मां और पिता दोनों का प्यार दिया है। जब तक हम दिल्ली में रहे, मैं अपनी मां से भी काफी क्लोज थी। इससे मेरे पापा को कोई एतराज नहीं था। लेकिन, फिर हम मुंबई शिफ्ट हो गए और मैं अपनी मां से दूर होती गई।

PunjabKesari


बता दें, सुंबुल खान के पिता तौकीर हसन खान अगले हफ्ते गुरुवार को इंटिमेट सेरेमनी में निलोफर संग निकाह करेंगे। नीलोफर का तलाक हो चुका है और उनकी एक बेटी भी है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News