सोशल मीडिया पर छाया Udh Di Phiran सॉन्ग, लोग बना रहे हैं Reels
Friday, Aug 18, 2023-06:32 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाब की मशहूर सिंगर सुनंदा शर्मा और बिलाल सईद इन दिनों अपने नए सॉन्ग Udh Di Phiran को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। यह गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। लोगों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है, तभी सोशल मीडिया पर भी हर कोई इस गाने पर रिल्स बना रहे हैं।