'सर ठीक हो रहे हैं...', धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर सनी देओल की टीम ने जारी किया बयान
Tuesday, Nov 11, 2025-01:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर हाल ही में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें फैली, जिससे पूरे देश को बड़ा झटका लगा। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धाजलि भी देते नजर आए। वहीं, अब धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर सनी देओल की टीम ने अभिनेता की मौत की झूठी अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया।
सनी देओल की टीम ने कहा है कि इलाज से उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, "सर ठीक हो रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है। आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करें।" वह अगली फिल्म श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और अगस्त्य नंदा के साथ इक्कीस में नज़र आएंगे।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक बयान शेयर कर अपने पिता के निधन की खबरों का खंडन किया। वहीं, परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र 10 नवंबर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर उनके खराब स्वास्थ्य की खबर वायरल होने के बाद, सोमवार शाम को धर्मेंद्र के परिवार के सदस्यों, जिनमें हेमा मालिनी, सनी देओल और बॉबी देओल शामिल थे, और फिल्म स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा ने धर्मेंद्र से अस्पताल में मुलाकात की।
