सुपरस्टार अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु के CM समेत 4 हाई-प्रोफाइल लोगों को भी मिली वार्निंग
Monday, Nov 17, 2025-06:21 PM (IST)
मुंबई. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर अजित कुमार यूं तो अक्सर अपनी फिल्मों और रेसिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो अलग वजह को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें सिर्फ अजित का ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, अरविंद स्वामी और खुशबू का भी नाम शामिल है। धमकी की खबर सामने आते ही पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने घर और आसपास के इलाके की तलाशी की गई। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला। कहा जा रहा है कि धमकी भेजने वाले के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों ने ईसीआर (ईस्ट कोस्ट रोड) पर स्थित एक्टर के घर पर एक बम स्क्वाड तैनात किया है। हालांकि, जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि ये एक फर्जी धमकी थी।
बताया जा रहा है कि सीएम एमके स्टालिन और एक्टर अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के घर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था। ये ईमेल पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय में भेजा गया था।
मालूम हो, इससे पहले अक्टूबर में संगीतकार इलैयाराजा के टी नगर स्थित स्टूडियो को भी फर्जी बम धमकी मिली थी।
