60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में नया मोड़, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के 4 पूर्व कर्मचारियों को समन जारी

Thursday, Nov 06, 2025-03:14 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। इस केस में नया मोड़ तब आया जब एक्ट्रेस की कंपनी में काम करने वाले चार पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। इनमें से एक कर्मचारी का बयान दर्ज किया जा चुका है, जबकि बाकी तीन से जल्द ही पूछताछ की जाएगी।

ईओडब्ल्यू ने भेजे समन
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड के चार पूर्व कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों से कंपनी के वित्तीय लेन-देन, निवेश और खर्चों से जुड़े कई अहम सवाल पूछे जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, एक कर्मचारी पहले ही पूछताछ के लिए शाखा के सामने पेश हो चुका है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। बाकी तीनों कर्मचारियों को भी जल्द पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।

EOW अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या वास्तव में राज कुंद्रा की कंपनी के पास इतना बड़ा ऑर्डर था, जिसके चलते उन्हें एक व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये का लोन लेने की जरूरत पड़ी। साथ ही, अधिकारियों को शक है कि टैक्स बचाने के उद्देश्य से इस लोन को निवेश के रूप में दिखाया गया था।
जांच टीम इस पूरी फंडिंग प्रक्रिया की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

 


प्रोडक्ट सप्लायर और विज्ञापनदाताओं से भी पूछताछ
शाखा उन सभी कंपनियों से भी पूछताछ करेगी जो राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी से सप्लाई या विज्ञापन के जरिए जुड़ी थीं। अगर किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी या संदिग्ध ट्रांजैक्शन सामने आता है, तो ईओडब्ल्यू शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से दोबारा पूछताछ कर सकती है।

कंपनी के खर्चों पर सवाल
पूछताछ के दौरान एक कर्मचारी से कंपनी के वित्तीय ढांचे को लेकर भी कई सवाल पूछे गए। अधिकारियों ने पूछा कि कर्मचारियों को वेतन किस स्रोत से दिया जाता था- कंपनी की वास्तविक कमाई से या किसी बाहरी निवेश से?

 

इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि कंपनी के ऑफिस की फर्निशिंग पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च करने का दावा कितना सही है। इस सिलसिले में फर्निशिंग का काम करने वाली कंपनियों से भी पूछताछ की जाएगी।

विदेश यात्रा की अनुमति पर रोक
कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी ने कोर्ट से विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि जब तक वह कथित धोखाधड़ी की रकम जमा नहीं करतीं, तब तक विदेश नहीं जा सकतीं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News