सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष को मिली बम धमकी! एक्स दामाद-ससुर को धमकी भरी मेल से मची दहशत
Wednesday, Oct 29, 2025-11:44 AM (IST)
मुंबई. साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीकांत और उनके पूर्व दामाद, एक्टर-निर्देशक धनुष को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में दोनों स्टार्स को एक बम धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे चेन्नई पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। यह ईमेल तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (DGP) की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि दोनों सितारों के चेन्नई स्थित घरों में विस्फोटक लगाए गए हैं।

जैसे ही यह धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, तमिलनाडु पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। बम स्क्वाड और तेनाम्पेट पुलिस स्टेशन की टीमों ने रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित बंगले पर पहुंचकर गहन तलाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही धनुष के आवास और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के. सेल्वापेरुंथगई के घर की भी जांच की गई, क्योंकि उन्हें भी ऐसे ही धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे।

हालांकि, घंटों चली तलाशी के बाद पुलिस को कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि सभी धमकियां फर्जी थीं और जनता से शांत रहने की अपील की।
फर्जी धमकियों की बढ़ती घटनाएं
तमिलनाडु में हाल के महीनों में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई मशहूर हस्तियों और वीआईपी संपत्तियों को इस तरह की झूठी धमकियों का सामना करना पड़ा है।
9 अक्टूबर को एक्टर विजय के नीलांकराय स्थित घर पर बम की झूठी सूचना दी गई थी। जांच के बाद 37 वर्षीय शबिक नामक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा के टी नगर स्थित स्टूडियो को भी बम धमकी वाला ईमेल मिला था। एक्ट्रेस त्रिशा को भी इसी तरह की धमकी का शिकार होना पड़ा था।
