60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी को नहीं मिली राहत, रद्द करनी पड़ी विदेश यात्रा

Thursday, Oct 16, 2025-06:20 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने काम से ज्यादा 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों की सुनवाई में बॉम्बे हाईकोर्ट ने विवाद के चलते शिल्पा शेट्टी के विदेश जाने पर बैन लगा दिया था। लाख कोशिशों के बाद भी एक्ट्रेस को देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिली और उन्हें अपनी विदेश यात्रा रद्द करनी पड़ी। 

 


एएनआई के मुताबिक, गुरुवार को शिल्पा शेट्टी के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि एक्ट्रेस विदेश यात्रा की अपनी योजनाओं को आगे नहीं बढाएंगी।

 

विदेश यात्रा पर लगी रोक

बता दें, शिल्पा शेट्टी को 25 से 29 अक्टूबर तक कोलंबो में होने वाले यूट्यूब इवेंट में शामिल होना था। इसके लिए उन्होंने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अदालत ने यह कहते हुए इजाजत नहीं दी कि मामला अभी जांच के अधीन है।


क्या है मामला? 
कारोबारी दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। दीपक का दावा है कि दोनों ने व्यापार के नाम पर यह रकम ली थी, लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल अपने निजी खर्चों में किया गया। इस आरोप के आधार पर EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने कपल के खिलाफ मामला दर्ज किया और LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी कर दिया।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News