धोखाधड़ी केस में एक्टर श्रेयस तलपड़े को बड़ी राहत, SC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
Monday, Jul 21, 2025-05:06 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े, जो सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन की हिंदी डबिंग के लिए चर्चित रहे, इन दिनों एक कानूनी मामले में फंसे हुए हैं। उन पर एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग स्कीम के जरिए धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप लगे हैं। यह मामला हरियाणा के सोनीपत जिले से जुड़ा है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फिलहाल बड़ी राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए श्रेयस तलपड़े को अंतरिम सुरक्षा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने हरियाणा पुलिस समेत अन्य संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है।
किस कंपनी से जुड़ा है मामला?
यह पूरा मामला 'ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड' नामक एक कंपनी से जुड़ा है, जिसका रजिस्ट्रेशन इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुआ था। यह कंपनी एक चिट फंड स्कीम चला रही थी, जिसमें निवेश करने पर 6 साल में दोगुनी रकम लौटाने का दावा किया गया था।
कंपनी ने जनता का विश्वास जीतने के लिए एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को ब्रैंड एंबेसडर बताया। इसी प्रचार के आधार पर कंपनी ने लाखों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की।
करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई कंपनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कीम के तहत 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये वसूले गए। इसके अलावा, इस योजना को बढ़ावा देने के लिए आम लोगों को एजेंट बनाकर, उन्हें 'मैनेजर' जैसे पद देकर नए निवेशक जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जब स्कीम के नाम पर करोड़ों की रकम इकट्ठा हो गई, तब नवंबर 2024 में कंपनी के सभी ऑफिस अचानक बंद हो गए। इसके बाद ठगी का पता चला और विभिन्न जिलों में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। इस केस में कुल 13 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें श्रेयस तलपड़े का नाम भी शामिल है।
कैसे सामने आया मामला?
हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव हसनपुर निवासी विपुल ने मुरथल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि ऊपर बताए गए सभी लोग एक गिरोह की तरह काम कर रहे थे और लोगों को निवेश करने के लिए गुमराह कर रहे थे। एफआईआर के अनुसार, कंपनी ने न केवल झूठे वादे किए बल्कि पब्लिक फिगर्स का उपयोग कर लोगों को भ्रमित किया। ब्रांड एंबेसडर के रूप में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का चेहरा सामने रखकर लोगों को भरोसे में लिया गया।