''वो पड़ोसी नहीं, दुश्मन देश..पाकिस्तान पर भड़के सुरेश ओबेरॉय, कहा- ''हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं..

Tuesday, May 20, 2025-09:39 AM (IST)

मुंबई. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले से देशवासियों में आक्रोश भर गया था, जिसका बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान से लिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई की देशभर में सराहना हुई। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक भारत सरकार के इस कदम की तारीफ करते नजर आए। वहीं, अब हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुरेश ओबेरॉय ने  ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।

 

सुरेश ओबेरॉय ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। एक्टर ने कहा, "आप देश (पाकिस्तान) को हमारा पड़ोसी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे अपना दुश्मन देश कहूंगा। क्या हमें इसे आतंकवादी देश कहना चाहिए? मोदी जी को उनके वादे को पूरा करने के लिए सलाम। (पहलगाम) हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं को इस देश के लिए उनके बलिदान के लिए बहुत सम्मान दिया जाना चाहिए। यह युद्धविराम नहीं है, बल्कि बस एक विराम है।"

PunjabKesari

 

एक्टर ने कहा, वह नहीं चाहते कि देश में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार या खेल मैच की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहता कि कोई भी सिंगर, एक्टर या कोई भी पाकिस्तानी यहां आए, यहां तक ​​कि क्रिकेट मैच के लिए भी। हमें उन्हें बुलाने में शर्म आनी चाहिए।"

 


 सुरेश ओबेरॉय का करियर
बता दें, सुरेश ओबेरॉय बॉलीवुड इंडस्ट्री में दमदार विलेन्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी और इसके बाद वह 'फिरंगी', 'कभी खुशी कभी गम' 'लावारिस', 'नमक', 'हलाल', 'घर एक मंदिर', 'मिर्च मसाला' और 'बेटा' जैसी फिल्मों में नजर आए। इतना ही नहीं, सुरेश'अवेकिंग की ब्रह्माकुमारी' जैसे शोज भी होस्ट कर चुके हैं और सीनियर आर्टिस्ट के रूप में 'सोचा ना था', 'अट्टहास', 'मणिकर्णिका', 'पीएम नरेंद्र मोदी' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News