बाज नहीं आया पाकिस्तान फिर किया हमला: पड़ोसी देश की हरकतों पर फूटा परिणीति चोपड़ा का गुस्सा, लिखा- ''फिर से खून-खराबा...''

Tuesday, May 13, 2025-10:35 AM (IST)

मुंबई: पड़ोसी देश पाकिस्तानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीजफायर होने के बावजूद भी पाकिस्तानी लगातार हमला कर रहा है। बीती रात ही पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सांबा में फिर सीजफायर तोड़नेकी कोशिश की है। सांबा में ड्रोन दिखाई दिए हैं जिसके बाद शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। पाकिस्तान की इस हरकत से परिणीति चोपड़ा का खून खौल गया है। उन्हें गुस्सा आ गया है और उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है।

PunjabKesari

 

परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है। ये ड्रोन सांबा में नजर आया था जिसके बाद शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया था।

PunjabKesari

 

परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-  शब्द नहीं हैं मेरे पास..फिर से..खून खराबा,एक बार और। परिणीती का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

 

बता दें सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की ओर अपना रुख साफ कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा है- आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकता है पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता है।परिणीति इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वो सोशल मीडिया पर फैंस को अपने प्रोजेक्ट्स की अपडेट देती रहती हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News