''कोई इतना खूबसरत कैसे... बेटियों संग सुष्मिता सेन का फोटोशूट, 49 साल की एक्ट्रेस की ब्‍यूटी पर फिदा हुए लोग

Friday, Feb 28, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई: जब भी सबसे सुंदर ‘क्‍लास टीचरों’ की बात करें तो  2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' की 'मिस चांदनी' की याद जरूर आती है। सुष्मिता सेन साड़ी पहन दिखी अदाएं सबको दीवाना बना गई थीं। अब एक बार फिर सुष्मिता स‍िल्‍की बालों को लहराती और साड़ी को बेहद खूबसूरती से कैरी कर लोगों का दिल चुरा लिया। दरअसल, हाल ही में जयपुर में हुई फैमली वेड‍िंग में सुष्‍म‍िता पहुंची थी। इस शादी से सुष्मिता ने अपनी बेटी संग कुछ तस्वीरें शेयर की है। शादी में 49 साल की सुष्‍म‍िता ने अपनी साड़ी वाले ब्‍यूटीफुल लुक से समा बांध द‍िया।

PunjabKesari

सुष्मिता सेन की साड़ी बेज और ग्रे ड्यूल शेड में थी। वहीं इसके पल्लू में पीले और नारंगी रंगों का सुंदर ओम्ब्रे इफेक्ट था जो इसे मल्टी-कलर लुक दे रहा था। सुष्‍म‍िता ने इस साड़ी के पल्लू को कंधे से गिरते हुए फ्लोर-स्वीपिंग ट्रेन लुक में पहना। साड़ी के साथ सुष्मिता ने एक कॉन्ट्रास्टिंग पर्पल ब्लाउज पहना था जिसमें फुल-लेंथ चूड़ीदार स्लीव्स, डीप वी-नेकलाइन, बैकलेस डिज़ाइन, फिटेड सिलुएट और डोरी टाई के साथ टैसल एंबेलिशमेंट्स थे।

PunjabKesari

 

लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए सुष्मिता ने मल्टी-कलर्ड स्टोन्स और पर्ल्स से जड़ा एक खूबसूरत चोकर नेकलेस, पियर-ड्रॉप ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग्स और गोल्ड कुंदन कड़े पहने। मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकी ब्राउन आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, घनी आइब्रो, मस्कारा, फ्लश्ड चीक्स, ब्रॉन्जर और ग्लॉसी मौवे लिपस्टिक से अपना लुक पूरा किया। उन्होंने माथे पर एक छोटी सी बिंदी भी लगाई थी जिससे उनकी खूबसूरती और निखरकर आई। बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ वेवी ब्लोआउट लुक दिया था। मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन उम्र के इस पड़ाव पर भी बला की खूबसूरत लग रही हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

वहीं उनकी बड़ी बेटी रेनी रेड लहंगे में खूबसूरत लगीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी पेयर की थी। वहीं अलीसा मिंट ग्रीन सेक्विन के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इन तस्वीरों के साथ सुष्मिता ने लिखा-"#MyPrincesses मेरी प्यारी दोस्त नीता लुल्ला को धन्यवाद, जिन्होंने रेनी सेन और अलीसा सेन दोनों को शादी के लिए तैयार किया...एक ऐसा पल जिसे मैं बहुत संजोकर रखना चाहती हूं!!  

बता दे सुष्मिता सेन ने 2000 में रेनी और 2010 में अलीसा को गोद लिया था। उनकी दोनों बेटियां बड़ी हो गई हैं। रेनी की बात करें तो वह 25 साल की हैं और सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। रेनी सिंगिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News