मां जरीन के निधन के सुजैन खान ने किया भावुक पोस्ट, लिखा-आप जन्नत में फरिश्तों को प्यार करना सिखाएंगी
Sunday, Nov 09, 2025-11:18 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी और ऋतिक रोशन की पूर्व सास जरीन खान का 7 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया। वहीं, उनका परिवार भी बुरी तरह टूट गया। इसी बीच, उनकी बेटी सुजैन खान ने अपनी मां के निधन के बाद एक बेहद भावुक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुजैन अपनी मां की गोद में बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा- 'मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जिंदगी। मेरी मां। आप हमेशा मुझे रास्ता दिखाती रहेंगी। आपने हम सबको अपने तरीके से जीना सिखाया। प्यार के साथ रहना सिखाया। दुआ करती हूं कि हम सब भी आपके जैसे ही चमक सकें। हमारी जिंदगी खुशियों से भर जाए। हम आपको जिंदगी से ज्यादा प्यार करते हैं। हम सब फिर से मिलेंगे और साथ में हंसेंगे और नाचेंगे, तब तक आप जन्नत में फरिश्तों को सिखाएंगी कि कैसे प्यार किया जाता है। वह आपको पाकर खुश होंगे।'
सुजैन के इस भावुक पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। करिश्मा तन्ना ने लिखा- “मैं तुमसे प्यार करती हूं, मां का आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा।” सोनल चौहान ने कमेंट किया- “सुजैन, मैं तुमसे प्यार करती हूं।” वहीं रिया चक्रवर्ती, हुमा कुरैशी, सोफी चौधरी और भावना पांडे ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट करके अपनी संवेदना व्यक्त की।

सुजैन और ऋतिक का रिश्ता
जरीन खान की बेटी सुजैन खान की शादी सुपरस्टार ऋतिक रोशन से साल 2000 में हुई थी। दोनों ने शादी से पहले करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। साल 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया, लेकिन आज भी दोनों अपने दो बेटों रेहान और ऋदान की परवरिश साथ मिलकर करते हैं।
