न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुईं सिडनी स्वीनी, फैशन सेंस से खींचा सभी का ध्यान
Tuesday, Nov 04, 2025-04:31 PM (IST)
            
            मुंबई. हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘क्रिस्टी’ (Christy) के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच हाल ही में उन्हें न्यूयॉर्क सिटी में स्पॉट किया गया, जहां वो काफी स्टाइलिश लुक में नजर आईं। इस दौरान सिडनी अपने फैशन सेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती दिखीं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 
28 वर्षीय एक्ट्रेस को सोमवार की रात मैनहटन के सोहो इलाके में स्पॉट किया गया।

लुक की बात करें तो इस दौरान सिडनी ब्राउन कलर की थिक ट्विल कोट पहने दिखीं, जिसे उन्होंने कमर पर बेल्ट से बांधा था।

इस बेल्टेड डिजाइन ने उनके आवरग्लास फिगर को खूबसूरती से उभारा। इसके साथ उन्होंने मैचिंग मिनी स्कर्ट पहनी और अपने लुक को पूरा करने के लिए नी-हाई ब्राउन एलीगेटर प्रिंट बूट्स कैरी किए।

उनका यह लुक क्लासी और ट्रेंडी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लगा । खुले सुनहरे बाल और न्यूड मेकअप के साथ सिडनी ने अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस किया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिडनी स्वीनी जल्द ही फिल्म ‘Christy’ में नजर आएंगी, जिसमें वह बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और दर्शकों को एक महिला बॉक्सर की हिम्मत, संघर्ष और जीत की प्रेरणादायक कहानी दिखाएगी।
