तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों फिर साथ ला रहीं नई फिल्म, ‘गांधारी'' की हुई घोषणा
Tuesday, Sep 10, 2024-02:21 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तापसी पन्नू को आखिरी बार फिल्म ‘फिर आई हसीन' में देखा गया था। वहीं, अब हाल ही में वह फिर लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लों के साथ एक नई फीचर फिल्म ‘‘गांधारी'' ला रहीं हैं। नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को यह घोषणा की है।
एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि ‘गांधारी' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो मां और बच्चे के बीच के गहरे बंधन और प्रेम को दर्शाएगी। इसमें कहा गया है, ‘‘‘गांधारी' एक दिलचस्प कहानी का वादा करती है...।
तापसी पन्नू ने कहा कि वह ‘गांधारी' में एक गंभीर किरदार निभाने को लेकर उत्साहित है।
बता दें, देवाशीष मखीजा, ढिल्लों की पटकथा ‘गांधारी' का निर्देशन करेंगे। इससे पहले तापसी और कनिका ढिल्लों ने ‘हसीन दिलरुबा' (2021) और इसके बाद नौ अगस्त को रिलीज ‘सीक्वेंस' ‘फिर आई हसीन' में साथ काम किया था।