टार्जन द वंडर कार की अब ऐसी हो गई है हालत, देखें तस्वीरें
Thursday, Nov 16, 2017-11:50 PM (IST)

टार्जन द वंडर कार पिक्चर : साल 2004 में आई अजय देवगन की फिल्म टार्ज द वंडर कार ( taarzan the wonder car) के साथ। टार्जन दि वंडर कार फिल्म भले ही लोगों को पसंद नहीं आई हो लेकिन टार्जन द वंडर कार मूवी में इस्तेमाल की गई कार लोगों को आज भी याद है। लेकिन आज उस कार की हालत देख आप उसे पहचान नहीं पाएंगे।
टार्जन फिल्म अजय देवगन की इन दिनों कबाड़ में पड़ी हुई है। एक फेसबुक यूजर ने इसे ढूंढ निकाला है। कार की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि टारजन द कार के फ्लॉप हो जाने के बाद यह गाड़ी आज तक मार्किट में लॉन्च नहीं हो पाई। और इसी कारण उसकी हालात खराब हो गई है।
बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज होती हैं और चली जाती है, लेकिन फिल्म में कुछ खास चीजें लोगों को हमेशा ध्यान रहती हैं। उसी में शायद ये कार भी आती है, जिसे लोग भूल गए है।