टार्जन द वंडर कार की अब ऐसी हो गई है हालत, देखें तस्‍वीरें

Thursday, Nov 16, 2017-11:50 PM (IST)

टार्जन द वंडर कार पिक्चर : साल 2004 में आई अजय देवगन की फिल्म टार्ज द वंडर कार ( taarzan the wonder car)  के साथ। टार्जन दि वंडर कार फिल्म भले ही लोगों को पसंद नहीं आई हो लेकिन टार्जन द वंडर कार मूवी में इस्तेमाल की गई कार लोगों को आज भी याद है। लेकिन आज उस कार की हालत देख आप उसे पहचान नहीं पाएंगे। 

PunjabKesari, टार्जन द वंडर कार इमेज, taarzan the wonder car image

टार्जन फिल्म अजय देवगन की इन दिनों कबाड़ में पड़ी हुई है। एक फेसबुक यूजर ने इसे ढूंढ निकाला है। कार की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari, टार्जन द वंडर कार इमेज, taarzan the wonder car image

ऐसा कहा जा रहा है कि टारजन द कार के फ्लॉप हो जाने के बाद यह गाड़ी आज तक मार्किट में लॉन्च नहीं हो पाई। और इसी कारण उसकी हालात खराब हो गई है। 

PunjabKesari, टार्जन द वंडर कार फोटो, ,taarzan the wonder car photo

PunjabKesari, टार्जन द वंडर कार इमेज,taarzan the wonder car image

बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज होती हैं और चली जाती है, लेकिन फिल्म में कुछ खास चीजें लोगों को हमेशा ध्यान रहती हैं। उसी में शायद ये कार भी आती है, जिसे लोग भूल गए है।


pooja

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News