''आउटसाइडर्स इंडस्ट्री से लेने के लिए आते हैं..तनीषा मुखर्जी के बड़े बोल,कहा-''मुझे नेपो बेबीज पसंद''
Tuesday, Sep 09, 2025-02:11 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स को लेकर बयान दिया। तनीषा का ये बयान इस समय सुर्खियों में हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें नेपो बेबीज बहुत पसंद हैं और आउटसाइडर्स इंडस्ट्री से सिर्फ लेने आते हैं।
एक न्यूज पोर्टल में इंटरव्यू के दौरान जब तनीषा ने पूछा गया कि हाल के कुछ सालों में बॉलीवुड की काफी आलोचना हुई है। इस पर उन्होंने कहा-'हम कहते हैं- मेक इन इंडिया लेकिन बॉलीवुड तो पहले से ही भारत में बना हुआ है। भारतीय कलाकार, इंडियन टॉपिक... हमें ये रियायतें क्यों नहीं मिल रही हैं?'
उन्होंने आगे कहा- 'हमें सजा क्यों दी जा रही है? हमें लगातार बॉलीवुड की आलोचना क्यों दी जा रही है? ये बात मुझे बहुत दुख पहुंचाती है क्योंकि मैं बॉलीवुड की बच्ची हूं। मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है। मुझे अपनी फिल्म बिरादरी से प्यार है। मुझे अपनी बिरादरी में आने वाले लोग पसंद हैं। मुझे इस इंडस्ट्री में पैदा हुए लोग पसंद हैं। मुझे अपने नेपो बेबीज से प्यार है और मैं जानना चाहती हूं कि हमें क्यों आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है!'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं आपको एक बात साफ-साफ बता दूं। जब आप किसी फिल्मी परिवार से आते हैं तो सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सोचते हैं। आप फिल्म इंडस्ट्री से 'लेने' के लिए नहीं आते। हां, आप इंडस्ट्री में एक्टर बनना चाहते हैं, डायरेक्टर बनना चाहते हैं, प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं लेकिन आप हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को कुछ देने के बारे में ही सोचेंगे।'
तनीषा ने आउटसाइडर्स को लेकर कहा- 'मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं, जो लोग बाहर से आते हैं, वे हमारी इंडस्ट्री के प्रति कोई वफादारी नहीं रखते। वे लेने के लिए आते हैं। हो सकता है कि अगर उनके बच्चों हों और उनके बच्चे इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहें तो वे कुछ वापस देने के बारे में सोचेंगे। चाहे रोहित शेट्टी हों या फिर मेरे जीजा वे स्टंट करने वालों का ध्यान रखते हैं... इंडस्ट्री के परिवार ऐसी फिल्में बनाते हैं, जो इंडस्ट्री को कुछ वापस दें, इंडस्ट्री को पोषित करे। मैं ऐसा मानती हूं और मैं चाहती हूं कि और लोग भी ऐसा ही सोचें।'