44 की उम्र में कुवांरी है काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, प्यार और शादी को लेकर बोलीं- इसमें पड़ना बहुत रोमांचक है
Saturday, Mar 12, 2022-10:24 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस और काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी 44 साल की हो गई है। एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। एक्ट्रेस अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि बीते साल तनीषा ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देख कर फैंस ने कयास लगाए थे कि एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी कर ली लेकिन तनीषा ने इन बातों को महज अफवाह करार दिया था। अब एक्ट्रेस ने प्यार और शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है।
तनीषा ने कहा- 'अपने जीवन को गुप्त रखने की कुंजी इन सभी सवालों का जवाब नहीं है। गंभीर रूप से, मैंने अपनी पर्सनल लाइफ को जान बूझकर सीक्रेट रखा है और हां अगर मैं शादी करने का फैसला करती हूं, तो मैं इसे दुनिया के सामने घोषित करने के बारे में प्रत्यक्ष रहूंगी।'
तनीषा ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि, जब यह नया होता है, तो प्यार में पड़ना बहुत रोमांचक होता है, लेकिन मैं उस व्यक्ति को खोजने के लिए अधिक उत्साहित हूं, जिससे मैं प्यार में ऊब सकती हूं।'
इसके अलावा तनीषा ने कहा- 'हर कोई इस बारे में सोचता है। मेरे सपनों की शादी तब तक संभव नहीं है, जब तक मुझे मेरे सपनों का आदमी नहीं मिल जाता है। मैं अभी सभी के दिल नहीं तोड़ रही हूं। अगर मैं शादी के बंधन में बंधूंगी, तो दुनिया को बता दूंगी। मैं शांत व्यक्ति नहीं हूं। यह (शादी) धूमधाम से होगी।'