कैंसर के बावजूद टूटी नहीं हिम्मत, ‘फुल प्लेट’ लेकर बुसान फिल्म फेस्टिवल पहुंचेंगी तनिष्ठा चटर्जी, शबाना-उर्मिला संग मनाया जश्न

Tuesday, Sep 16, 2025-01:00 PM (IST)

मुंबई. स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से जंग लड़ रहीं मशहूर एक्ट्रेस और निर्देशिका तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों अपनी नई फिल्म फुल प्लेट को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का प्रीमियर बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है और इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए उनकी करीबी दोस्तों ने एक इमोशनल लेकिन खुशनुमा जश्न मनाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

वरिष्ठ एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ भावुक तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया। इनमें तनिष्ठा अपनी सहेलियों उर्मिला मातोंडकर, संध्या मृदुल, शहाना गोस्वामी और दिव्या दत्ता के साथ हंसी-ठिठोली करती दिखाई दीं। एक वीडियो में तनिष्ठा केक काटती नज़र आ रही हैं और उनकी दोस्त उन्हें प्यार से “टाइगर टैन” कहकर उत्साहित करती दिखीं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

शबाना ने कैप्शन में लिखा – "टाइगर टैन, जो अपनी निर्देशित फिल्म के साथ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जा रही हैं। उन्होंने यह काम अपने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच पूरा किया। आप सचमुच जिब्राल्टर की चट्टान जैसी मजबूत हैं।"

दोस्तों का अटूट साथ

एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी सोशल मीडिया पर अपने जज़्बात व्यक्त किए। उन्होंने लिखा – "हमारी प्यारी टाइगर टैन अपनी फिल्म लेकर बुसान जा रही हैं। हमें उन पर गर्व है। हमारी नज़र में वह पहले ही जीत चुकी हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sandhya Mridul (@sandymridul)

इन पोस्ट्स पर ऋचा चड्ढा, दीया मिर्ज़ा और तिलोत्तमा शोम जैसी कई एक्ट्रेसेस ने भी पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी।

जिंदगी की जंग और दोस्तों का सहारा

तनिष्ठा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि बीमारी का पता चलने के बाद भी उन्होंने फुल प्लेट का पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा किया। इस पूरे सफर में उनकी गर्ल गैंग ने परिवार की तरह उनका साथ दिया। उन्होंने बताया- "मेरी सहेलियां बारी-बारी से अस्पताल आती रहीं। शबाना जी, तन्वी, उर्मिला, दिव्या सभी नियमित रूप से मिलने आती थीं। हर कीमोथैरेपी सेशन में दो-तीन दोस्त मौजूद रहते थे। उन्होंने खुद एक ग्रुप बनाकर तय कर लिया था कि कौन कब आएगा। मुझे कभी अकेलापन महसूस नहीं हुआ।"

उन्होंने यह भी बताया कि सिनेमैटोग्राफर दीप्ति गुप्ता और अभिनेता संजय सूरी (जिनके साथ उन्होंने चौरंगा फिल्म में काम किया था) ने भी इस मुश्किल दौर में उनका हौंसला बढ़ाया।

 

खुद किया था कैंसर का खुलासा

कुछ समय पहले तनिष्ठा ने अपने गंभीर स्वास्थ्य की जानकारी सार्वजनिक की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पिता का हाल ही में कैंसर से निधन हुआ और कुछ महीनों बाद ही उन्हें यह पता चला कि वे भी इसी बीमारी से जूझ रही हैं। इस कठिन दौर में वे अपनी मां और बेटी की ज़िम्मेदारी भी निभा रही हैं। बावजूद इसके, वह मजबूती और हिम्मत के साथ अपनी पेशेवर ज़िंदगी को आगे बढ़ा रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News