Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल ने तोड़ा अंकिता लोखंडे का रिकॉर्ड, 800 साड़ियों के साथ की शो में एंट्री
Thursday, Aug 28, 2025-04:22 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स दर्शकों की निगाहों का केंद्र बने हुए हैं। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने और वो भी अपने लाजवाब साड़ी कलेक्शन की वजह से।
शो में हर दिन 3 बार साड़ी बदलती हैं तान्या मित्तल
बिग बॉस हाउस में जब से तान्या मित्तल की एंट्री हुई है, उन्होंने अपने साड़ी प्रेम से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब तक हर दिन वह अलग-अलग साड़ियों में नजर आई हैं और वो भी दिन में दो से तीन बार साड़ी बदलते हुए।
800 साड़ियों के साथ की घर में एंट्री
जानकारी के अनुसार, तान्या मित्तल कुल 800 साड़ियां, ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ के साथ बिग बॉस 19 के घर में पहुंची हैं। खुद तान्या ने इस बात की पुष्टि की थी। उनका साफ कहना है कि, “मैं अपनी लाइफस्टाइल और विलासिता को पीछे छोड़कर इस शो में नहीं आ सकती। यही मेरा स्टाइल है और मैं इसे हर दिन जीती हूं।”
हर दिन के लिए तीन-तीन साड़ियों की प्लानिंग
शो में आने से पहले तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने हर दिन के लिए तीन साड़ियों का चयन किया है, जिन्हें वो दिनभर के हिसाब से बदलती रहती हैं- सुबह, दोपहर और रात के लिए अलग-अलग लुक। उनका मानना है कि साड़ी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि एक अहसास है, जो उन्हें आत्मविश्वास और पहचान दोनों देता है।
सोशल मीडिया पर भी छाया है साड़ी लुक
बिग बॉस हाउस में ही नहीं, बल्कि तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स भी उनके साड़ी लव से भरे हुए हैं। हर तस्वीर में उनका ट्रेडिशनल लेकिन ट्रेंडी लुक देखने को मिलता है, जो उन्हें यूनीक बनाता है।
अंकिता लोखंडे का रिकॉर्ड तोड़ा
बिग बॉस के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा आउटफिट्स लेकर घर में जाने वाली कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे थीं, जिन्होंने बिग बॉस 17 में 200 आउटफिट्स के साथ एंट्री की थी। लेकिन अब तान्या मित्तल ने 800 साड़ियों के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है।