कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ''तेजस'' का टीजर इस खास मौके पर होगा रिलीज!
Saturday, Sep 30, 2023-03:46 PM (IST)
मुंबई। कंगना रनौत की अगली रिलीज, तेजस, साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है। अपने दिलचस्प फर्स्ट लुक के साथ हमारा मनोरंजन करने के बाद, निर्माता कथित तौर पर आगामी नेशनल हॉलिडे पर इसका पहला टीज़र जारी करेंगे।
तेजस में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है और कथित तौर पर निर्माता 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर इसका पहला टीज़र जारी करेंगे।
प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, तेजस का पहला एसेट टीज़र 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगा।
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित, 'तेजस' में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं। यह पहली हवाई एक्शन फिल्म है, जो वायु सेना अधिकारी तेजस गिल की कहानी बताएगी और कैसे हमारे वायु सेना के पायलट रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।