Tejasswi Prakash के इस सपने को पूरा करने के लिए मां ने गिरवी रख दिए थे कंगन, कहा- कभी नहीं मानी हार...
Tuesday, Mar 18, 2025-11:10 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस शो में निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, फैजल शेख, अर्चना गौतम समेत कई सेलिब्रिटीज अपने कुकिंग टैलेंट का जलवा दिखा रहे हैं। अब शो में एक खास फैमिली एपिसोड आने वाला है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की फैमिली के लोग उन्हें सपोर्ट करने पहुंचेंगे। इस दौरान एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की मां भी शो में नजर आएंगी।
तेजस्वी प्रकाश अपनी मां की बातें सुनकर हुईं इमोशनल
इस एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश अपनी मां से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां शेयर करती नजर आएंगी। तेजस्वी ने बताया कि उनके पिता सऊदी अरब के जेद्दा शहर में काम करते थे और उनकी मां ने अकेले ही उन्हें और उनके भाई को पाला है। उन्होंने बताया कि जब उनका समय अच्छा नहीं था, तब उनकी मां घर-घर जाकर पॉलिसी बेचती थीं। तेजस्वी की मां ने भी इस दौरान अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'जब पैसे नहीं होते थे, तो सोचती थी कि कुछ न कुछ तो हो ही जाएगा। तेजस्वी हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है। मैंने प्याज तक बेचा है, लेकिन कभी हार नहीं मानी।'
मां ने तेजस्वी के लिए गिरवी रखे थे कंगन
तेजस्वी ने आगे बताया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने अपनी मां से कार खरीदने की इच्छा जताई थी। उनकी मां ने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए अपने कंगन तक गिरवी रख दिए और उनके लिए सेकंड हैंड कार खरीदी। जब तेजस्वी को इस बात का पता चला तो वह बेहद भावुक हो गईं और तुरंत अपनी मां से कहा कि वह अपने कंगन वापस ले आएं। इसके अलावा, तेजस्वी ने अपने शुरुआती करियर के संघर्ष को भी याद किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें एक फैशन शो करने के लिए पहली बार 5000 रुपये मिले थे, तो उन्होंने वह पैसे अपनी मां को दे दिए थे।
तेजस्वी और करण कुंद्रा की जोड़ी है फैंस को पसंद
तेजस्वी की लव लाइफ की बात करें, तो वह लंबे समय से अभिनेता करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है और अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
फिलहाल, तेजस्वी 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में अपने टैलेंट से सभी को इंप्रेस कर रही हैं और उनके फैमिली एपिसोड का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।