मार्च में घोड़ी चढ़ेंगे नागार्जुन के छोटे बेटे,अन्नपूर्णा स्टूडियो में मंगेतर संग फेरे लेंगे अखिल अक्किनेनी

Tuesday, Jan 21, 2025-11:37 AM (IST)

मुंबई: साउथ एक्टर नागार्जुन ने बीते साल बड़े बेटे नागा चैत्नय की शादी रचाई थी। नागा चैत्नय ने शोभिता धूलिपाला संग शादी रचाई थी। वहीं अब नागार्जुन के घर फिर बैंड बाजा बजने वाला है। नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी घोड़ी चढ़ने वाले हैं। जी हां,अखिल अक्किनेनी इस साल मंगेतर जैनब रावदजी संग शादी रचाएंगे। अखिल और जैनब की शादी की तैयारियां जोरो शोरों पर हैं। 

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक अखिल अक्किनेनी अपने बड़े भाई नागा चैतन्य की ही तरह एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधेंगे। इस दौरान उनकी फैमिली और करीबी दोस्त ही शिरकत करेंगे। शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां, कुछ बिजनेसमैन और राजनीति से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज भी शामिल होंगे।

PunjabKesari
अखिल अक्किनेनी और जैनब रावदजी 24 मार्च, 2025 को शादी करेंगे। अखिल और जैनब की शादी भी हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने भी इसी जगह को अपना वेडिंग वेन्यू चुना था। अन्नपूर्णा स्टूडियो को अखिल के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने बनाया था। 

PunjabKesari
अखिल अक्किनेनी ने जैनब संग अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपना रिश्ता कंफर्म किया था। वहीं नागार्जुन ने भी फोटोज शेयर कर कपल को बधाई दी थी।

कौन हैं जैनब रावदजी?

नागार्जुन की होने वाली छोटी बहू जैनब रावदजी बिजनेसमैन जुल्फी रावदजी की बेटी हैं। वे पेशे से एक आर्टिस्ट हैं। वहीं उनके भाई जैन रावदजी, ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News