तेलुगू फिल्म एक्टर सुधाकर की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक महिला की मौत
Sunday, Apr 28, 2019-01:19 AM (IST)

मुंबईः आंध्र प्रदेश के विजयवाडा मेें चेन्नई-कोलकाता राजमार्ग पर शनिवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में तेलुगू फिल्म अभिनेता सुधाकर कोमकुला घायल हो गए जबकि एक महिला की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। सुधाकर को बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब सुधाकर अपनी आने वाली फिल्म ‘नुव्वु थोपुरा' के प्रचार के लिए गुंटुर जा रहे थे। यह फिल्म 3 मई को रिलीज होने वाली है। सुधाकर की कार के चालक ने मंगलगिरी बाईपास के पास अचानक पानी के टैंकर के सामने आने के बाद वाहन पर से नियंत्रण खो दिया तथा कार डिवाइडर से जा टकराई। कार की टक्कर लगने से वहां पौधारोपण कर रही महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी के रूप में की गई है। इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हैं।