एक्ट्रेस अन्नपूर्णा की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस मानसिक बीमारी से थीं पीड़ित
Sunday, Jul 29, 2018-01:46 PM (IST)

मुंबई: तेलुगू एक्ट्रेस अन्नपूर्णा की बेटी कीर्ति ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक उनका घर हैदराबाद की श्रीनगर कॉलोनी में है जहां सुबह शव पंखे से लटकता हुआ मिला। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
खबरों के मुताबिक 3 साल पहले कीर्ति की शादी बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेंकटकृष्णा के साथ हुई थी। कीर्ति के पति शुक्रवार देर रात 2 बजे घर पहुंचे उस वक्त कीर्ति सो रही थीं। वेंकटकृष्णा दूसरे कमरे में सो गए, जब वो सुबह उठे तो कीर्ति का शव पंखे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि कीर्ति पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं। उनका इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा है कीर्ति को 6 महीने पहले पता चला कि उनकी ढाई साल की बेटी बोल नहीं सकती, जिसकी वजह से वो और परेशान रहने लगीं और डिप्रेशन में चली गईं।
फिलहाल पुलिस ने कीर्ति की मौत को संदिग्ध मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए हैदराबाद स्थित उस्मानिया अस्पताल भेज दिया है।