फिल्मों का वादा कर एक्ट्रेस से किया दुष्कर्म, जब मना किया तो... जाना-माना अभिनेता गिरफ्तार
Monday, Sep 15, 2025-03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणवी फिल्मों और एलबमों के मशहूर एक्टर उत्तर कुमार एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें अमरोहा के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया। मामला एक दलित एक्ट्रेस से रेप और जातिसूचक टिप्पणियों का है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि लंबे समय से उन्हें शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना करना पड़ रहा था ।
यह भी पढ़ें - अब शोएब अख्तर का बयान आया सामने, NO Handshake मामले पर दिया ये जवाब
पीड़िता ने बताया कि साल 2020 में वह हरियाणवी एलबम की शूटिंग के दौरान उत्तर कुमार से मिली थीं। शुरुआत में उन्हें अच्छे रोल और सहयोग का भरोसा दिया गया, लेकिन बाद में उत्तर कुमार लगातार दबाव डालकर उनसे संबंध बनाने के लिए मजबूर करते रहे। कई बार मना करने पर उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकी दी गई और साथ ही जातिसूचक टिप्पणियों से अपमानित किया गया।
लंबे समय तक सहने के बाद पीड़िता ने गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में यौन शोषण, धमकी और जातिगत टिप्पणी के आरोपों के साथ मुकदमा दर्ज कराया। न्याय न मिलने पर उन्होंने लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास भी किया। इसके बाद उत्तर कुमार के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन हुए, जिसमें सामाजिक और दलित संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर कुमार अमरोहा जिले के एक फार्महाउस में छिपे हुए हैं। पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया और गाजियाबाद लाया। अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कुमार से लंबी पूछताछ की जाएगी और सभी आरोपों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - Gold Price Today: सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?
उत्तर कुमार हरियाणवी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने कई एलबम और फिल्मों में काम किया है और ग्रामीण कहानियों के लिए लोकप्रिय हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से वे लगातार विवादों में रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं, पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं और मेडिकल व तकनीकी जांच भी जारी है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।