द ग्रेट इंडियन कपिल शो: ''ये लोग डबल ले जाते हैं'' अर्चना ने सैलरी को लेकर किया खुलासा, बोलीं- ''जोर से हंसने के मिलते हैं पैसे''
Wednesday, Sep 18, 2024-09:14 AM (IST)
मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा इंडस्ट्री के चर्चित स्टार हैं। वह जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' कादूसरा सीजन 21 सितंबर से वापसी कर रहा है। शो की पूरी टीम इसके जोरदार प्रमोशन में लगी हुई है। इसी बीच शो की परमानेंट जज अर्चना पूरन सिंह ने अपनी और बाकी कास्ट मेंबर्स की फीस को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। हाल ही में कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और सुनील ग्रोवर समेत अर्चना ने एक इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में अर्चना ने अपनी जोरदार हंसी के साथ-साथ दर्शकों की अजीब रिक्वेस्ट के बारे में भी बताया।
अर्चना से पूछा गया कि 'क्या कभी आपको बोला गया कि कम हंसो?' इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा-'वो लोग आज तो धरती पर चलते नहीं होंगे जिन्होंने मुझे बोल दिया कि आप कम हंसो।' इस बीच सुनील ग्रोवर टोकते हुए कहते हैं- 'कम हंसो? इन्हें हंसने के पैसे मिलते हैं।ये सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है।'
जोर से हंसने के मिलते हैं पैसे
एक्ट्रेस ने आगे कहा-'जोर से हंसने के पैसे मिलते हैं। मैंने एक इंडस्ट्री बना ली है लाफिंग इंडस्ट्री।वैसे जिस तरह मैं हंसती हूं, उससे मैं बहुत खुश हूंलेकिन किसी ने आज तक नहीं कहा कि कम हंसा करो। मुझे इस शो में हंसने का मौका मिलता है, इसलिए मेरी हंसी ज्यादा नोटिस हो रही है।'
अर्चना पूरन सिंह को कम मिलती है फीस
वहीं कीकू से पूछा कि कभी आपको जलन होती है कि बहुत मेकअप करना पड़ता है, गेटअप करना पड़ता है, पंचेस याद करने पड़ते हैं. लगातार बोलना पड़ता है और अर्चना जी सिर्फ हंसती रहती हैं? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा-'पैसे ये लोग डबल ले जाते हैं। मेहनत करो भाई। तुम्हें तुम्हारी मेहनत के पैसे मिल रहे हैं और मुझे मेरी हंसी के पैसे मिल रहे है। किसी को खूबसूरती के पैसे मिलते हैं तो किसी को टैलेंट के पैसे मिलते हैं।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा अपने शो के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ फीस लेते हैं। सुनील ग्रोवर एक एपिसोड का 25 लाख, अर्चना पूरन सिंह को एक एपिसोड के लिए सिर्फ 10 लाख मिलने की खबरें हैं। कृष्णा अभिषेक भी 10 लाख और राजीव ठाकुर को एक एपिसोड के लिए सिर्फ 6 लाख फीस मिलती है। वहीं कीकू शारदा एक एपिसोड से 7 लाख कमाते हैं।