गुस्से में बेकाबू हुआ हीरो, एक्ट्रेस के साथ की थी बदतमीजी, आधी रात को सेट पर मचा बवाल

Sunday, Feb 16, 2025-01:08 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म अभिनेत्री शीबा आकाशदीप ने हाल ही में 1995 में आई फिल्म सुरक्षा के सेट पर हुई एक घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान एक्टर आदित्य पंचोली ने उनके साथ बदतमीजी की थी और उन पर चिल्लाए थे।

क्या हुआ था सेट पर?

शीबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह घटना आधी रात की थी। वह पहले ही दो शिफ्ट की शूटिंग करके आई थीं और बहुत थकी हुई थीं। इसलिए वह अपनी कार में सो रही थीं, क्योंकि उस समय वैनिटी वैन की सुविधा नहीं थी।

PunjabKesari

जब शूटिंग शुरू हुई, तो डायरेक्टर उन्हें शॉट समझा रहे थे। तभी आदित्य पंचोली ने उन्हें कुछ कहा, जिस पर शीबा ने नींद में ही जवाब दिया – 'आप अपना काम करो ना।' बस, इसी बात पर आदित्य पंचोली भड़क गए और उन्हें गालियां देने लगे।

आधी रात का हंगामा

शीबा ने बताया कि आदित्य पंचोली का गुस्सा बहुत ज्यादा था और उन्होंने सेट पर ही चिल्लाना शुरू कर दिया। यह देखकर वह डर गईं और रोने लगीं। उन्होंने प्रोड्यूसर की तरफ मदद के लिए देखा, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

जब माहौल ज्यादा खराब हो गया, तो शीबा अपनी कार में बैठीं, दरवाजा बंद किया और सीधे सेट से चली गईं। यह पहली बार था जब उन्होंने किसी फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ दी।

फिल्म से जुड़े सितारे

सुरक्षा फिल्म को राजू मवानी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। इसमें सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, दिव्या दत्ता, मोनिका बेदी और कादर खान जैसे बड़े सितारे भी थे।

PunjabKesari

शीबा के इस खुलासे ने एक बार फिर 90 के दशक के बॉलीवुड सेट्स के माहौल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News