रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील जोक पर गुस्साए बोनी कपूर, बोले ''घर पर कुछ भी बोलिए लेकिन...
Thursday, Feb 13, 2025-10:49 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_49_406255666boneykapoors.jpg)
मुंबई: रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना एडल्ट जोक विवाद लगातार खबरों में बना हुआ है। इंडियाज गॉट लेटेंट के नए एपिसोड में इन दोनों ने कई सारे एडल्ट जोक बोले, जिन पर विवाद मचा हुआ है। जहां एक तरफ मुंबई पुलिस इन पर FIR दर्ज कर चुकी है, वहीं दूसरी तरफ इन दोनों को प्रोफेशनली भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस विवाद पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। अब निर्माता बोनी कपूर ने भी रणवीर-समय विवाद पर मीडिया से बात की है और कहा है कि वो इस तरह की कॉमेडी को सपोर्ट नहीं करते हैं।
बोनी कपूर ने कहा-'जो भी इन लोगों ने किया है मैं उसका किसी भी तरह से समर्थन नहीं करता हूं। लोगों को खुद कुछ लाइन्स बनाकर रखनी चाहिए कि आपको क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है। लोगों को खुद भी सेंसरशिप बनानी चाहिए। देखिए आप अपने घर में कुछ भी बात कर सकते हैं और कैसे भी बात कर सकते हैं लेकिन जब आप किसी पब्लिक स्पेस में आते हैं या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आते हैं तो आपको बहुत ध्यान रखना पड़ता है।'
रणवीर ने वीडियो जारी करके लोगों से माफी मांगी और यह माना कि उनके मुंह से जो भी शब्द निकले वो बिल्कुल भी ठीक नहीं थे, तो वहीं समय रैना ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि वो सिर्फ लोगों को हंसाना चाहते थे। विवाद के बीच समय ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड हटा लिए हैं।