विवादों के बीच The Kerala Story की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

Tuesday, May 23, 2023-11:49 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। बीते दिन खबर आई कि फिल्म तेजी से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए दौड़ लगा लही है। आखिरकार रिलीज के 18वें दिन पर फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां, विरोध के बावजूद भी 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। 

 

200 करोड़ कल्ब में शामिल हुई फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने सोमवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर करीब 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं रविवार को फिल्म ने 198.47 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं अब टोटल नेट कलेक्शन फिल्म का 204.47 करोड़ पहुंच गया है।20 से 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की सफलता से फिल्म के मेकर्स और कास्ट फूले नहीं समा रहे। बता दें कि द केरल स्टोरी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बनी है। द केरल स्टोरी से पहले शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी। 


Content Editor

Sonali Sinha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News