''धुरंधर'' की छप्पर फाड़ कमाई, महज 7 दिनों में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
Friday, Dec 12, 2025-02:04 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज को करीब 8 दिन हो गए हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर ऊंची छलांग लगाती नजर आ रही है। हाल ही में 'धुरंधर' 200 करोड़ के क्लब में शाामिल हो गई है। इसने केवल सात दिनों में भारतीय बाजार में 207 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'धुरंधर' ने पहले दिन भारतीय बाजार में 28 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 32 करोड़ रुपये,तीसरे दिन 43 करोड़,चौथे दिन 23.25, पांचवे दिन 27 करोड़ और छठे दिन 27 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है।
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म धुरंधर' ने सातवें दिन 27 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म धुरंधर' ने भारतीय बाजार में सात दिनों में 207 करोड़ रूपये दे अधिक की कमाई कर ली है।
बता दें, फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिला है। धुरंधर की खास बात है कि इसमें रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना और के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
